• जगन्नाथ पुरी धाम दर्शन और जगन्नाथ पुरी के दर्शनीय स्थल
  • Romantic Places In Indore – इंदौर में कपल्स के लिए खूबसूरत डेस्टिनेशन
  • Haryana Tourist Places – हरियाणा में घूमने की जगह ऐतिहासिक जगहें, धार्मिक स्थल, हरे-भरे खेत, एक समृद्ध संस्कृति
  • सफ़र के दौरान अगर रहती है उल्टी आने की समस्या तो अपनाये ये उपाय
  • श्रद्धा, विश्वास और सबूरी का सन्देश देने वाले श्री साईं बाबा के दर्शन – सम्पूर्ण जानकारी

Bharat Yatri

Bharat Yatri

Tourist Places & Travel / Tour Guide in Hindi

Kerala Tourist Places – अति सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर केरल टूरिस्ट प्लेस की सम्पूर्ण जानकारी

केरल बेस्ट टूरिस्ट प्लेस.

Key Highlights

Places To Visit In Kerala In Hindi

केरल टूरिस्ट स्पॉट.

Kerala Tourism In Hindi – केरल के खूबसूरत वादियो और हरे भरे जगह जाना चाहते हैं तो दक्षिण भारत आपके लिए बेस्ट हो सकता हैं। केरल में आपको नेचुरल ब्यूटी देखने को मिल सकता हैं। केरल राज्य अपने खूबसूरत पर्यटक स्थलों के लिए पूरे दुनिया में फेमस है। हर वर्ष लाखों लोग इस राज्य में घूमने के लिए आते हैं। इस शहर में घूमने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी लोग आते है। केरल की संस्कृति पर्यटकों को इतना ज्यादा पसन्द आती हैं कि इसे भगवान का देश कहा गया है। केरल आने वाले पर्यटक यहां के वातावरण और संस्कृति से इतना घुल-मिल जाते हैं कि जाते हुए उनका दिल यहीं रह जाता है। यहाँ एडवेंचर फ्रीक लोगों को भी अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। केरल Tourist Places प्रेमी जोड़ों और नवविवाहितों के बीच बहुत फेमस हैं।

Kerala Trip Plan

kerala tourism in hindi

केरल में घूमने की जगह

आलाप्पुड़ा, केरल.

kerala tourism in hindi

केरल के लोकप्रिय पर्यटन स्थल में आलाप्पुड़ा बहुत ही खूबसूरत शहर है, जिसे अल्लेप्पी के नाम से भी जाना जाता हैं। अल्लेप्पी की यात्रा में पर्यटक हरे भरे धान के खेतों की नज़ारे देख सकते है। अल्लेप्पी अपनी नाव दौड़, समुद्री तट, समुद्री जहाज और कॉयर उद्योग के लिए प्रसिद्ध अलाप्पुझा भारत का एक विश्व प्रसिद्ध बैकवाटर पर्यटन स्थल है। यह भारत में नौका दौड़ में सबसे लोकप्रिय है।

अलाप्पुझा में घूमने की जगह – मरारी बीच, पथिरामनल, एलेप्पी हाउसबोट, एलेप्पी बैकवाटर्स,  कुट्टनाड, वेम्बनाड झील, नेहरू ट्रॉफी स्नेक बोट, अम्बालापुझा श्री कृष्ण मंदिर

अलाप्पुझा में कहाँ ठहरे – अलाप्पुझा में धर्मशाला, गेस्ट हाउस, होमस्टे और सस्ती होटल की जानकारी – Click Here

अलाप्पुझा घूमने का सबसे अच्छा समय – सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक है

अलाप्पुझा घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

अलाप्पुझा का निकटतम रेलवे स्टेशन – अलाप्पुझा रेलवे स्टेशन  (कोड: ALLP)

अलाप्पुझा का बस स्टैंड – अलाप्पुझा केएसआरटीसी बस स्टैंड केरल

अलाप्पुझा का निकटतम एयरपोर्ट – कोच्चि – कोचीन एयरपोर्ट (COK), तिरुवनंतपुरम-तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (TRV)

मुन्नार, केरल

kerala tourism in hindi

तीन पहाड़ी धाराएँ मुतिरापूझा, नल्लथनी और कुंडला जहाँ स्थित हैं, वहाँ पर बसा केरल का बेस्ट टूरिस्ट प्लेस का मुन्नार हिल स्टेशन स्वर्ग के समान है। पहाड़ों से गुज़रती तीन नदियां, मनमोहक कुदरती नज़ारे, कल कल करके बहते दुधिया जलप्रपात, सुन्दर झीलें, दूर-दूर तक फैले चाय के बागान इसे दक्षिण भारत का सबसे बेस्ट हिल स्टेशन बनती है। चाय और कॉफ़ी के अलावा, मुन्नार का मुख्य आकर्षण नीली कुरिजी नामक ख़ूबसूरत फूल है, जो 12 साल में यह एक बार ही खिलता है। मुन्नार से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान लुप्तप्राय प्राणी – नीलगिरी टार के लिए प्रसिद्ध है। यह उद्यान 97 वर्ग किमी में फैला है, जिसमे तितलियों, जानवरों और पक्षियों के अनेक दुर्लभ प्रजातियां विचरण करती है। जब नीलकुरिंजी के फूल खिलते है तब ऐसा लगता है जैसे पहाड़ों ने नीली चादर ओढ़ी हो। पूरी दुनिया से पर्यटक इस द्रश्य को देखने आते है। खूबसूरत झील के लिए माट्टूपेट्टी, आनामुड़ी शिखर, प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर पल्लिवासल, चाय के बगीचे, झरनों के लिए प्रसिद्ध चिन्नकनाल और खेल के लिए प्रसिद्ध अनयिरंगल यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल है।

मुन्नार में घूमने की जगह – अनामुडी पीक, कुंडला झील, इको पॉइंट, कलारी क्षेत्र, पोथामेडु व्यूपॉइंट, एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, टाटा चाय संग्रहालय, चेयप्पारा झरना, अटुकड झरना

मुन्नार में कहाँ ठहरे – मुन्नार में लॉज, रिसोर्ट, और सस्ती होटल की जानकारी – Click Here

मुन्नार घूमने का सबसे अच्छा समय – अक्टूबर से नवंबर और जनवरी से मई तक का समय तक है

मुन्नार घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

मुन्नार का निकटतम रेलवे स्टेशन – एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन (ERS)

मुन्नार का बस स्टैंड – केएसआरटीसी मुन्नार बस स्टैंड

मुन्नार का निकटतम एयरपोर्ट – कोचीन इंटरनैशनल एयरपोर्ट (KCZ )

वायनाड, केरल

kerala tourism in hindi

केरल के खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में वायनाड प्रसिद्द हैं। वायनाड अपने मसाला बागानों के लिए जाना जाता हैं। यदि आप दक्षिण भारत में घूमने की सोच रहे है तो वायनाड आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकता हैं। यहां की हरी छतरियों के साथ बादलों से चूमे पहाड़ों की ताजगी और आकर्षण इतना अनूठा है कि आप यहां रुकने और प्रकृति का आनंद लेने से बच नहीं सकते। दक्कन के पठार के दक्षिणी सिरे पर स्थित इस भूमि की प्राकृतिक सुंदरता इतनी अधिक है कि यह हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती है।

वायनाड में घूमने की जगह – चेम्बरा पीक, कुरुवा द्वीप, एडक्कल गुफाएं, चेन ट्री, पूकोडे झील, ट्रीहाउस, एडक्कल गुफाएं, सूचिपारा झरना, विथिरी, कुरुवा द्वीप, सुल्तान बाथरी, पूकोट झील

वायनाड में कहाँ ठहरे – वायनाड में रिज़ॉर्ट, होमेस्टे और सस्ती होटल की जानकारी – Click Here

वायनाड घूमने का सबसे अच्छा समय – सबसे अच्छा समय जून से सितंबर तक है

वायनाड घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 से 4 दिन

वायनाड का निकटतम रेलवे स्टेशन – निकटतम रेलवे स्टेशन कोझिकोड (CLT)

वायनाड का निकटतम बस स्टैंड – कालीकट (कोझिकोड) केएसआरटीसी बस स्टैंड

वायनाड का निकटतम एयरपोर्ट – कालीकट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (VOCL)

थेक्कड़ी, केरल 

kerala tourism in hindi

थेक्कडी को केरल के टॉप टूरिस्ट प्लेस में से एक माना जाता है। भारत के बेहतरीन वन्यजीव अभ्यारण्यों में से एक थेक्कडी के पेरियार वन को जाना जाता है। यहाँ नौकायन, ट्रैकिंग, कैंपिंग और अन्य रोमांचक गतिविधियाँ उपलब्ध हैं। थेक्कडी एक बहुत ही शांतिपूर्ण और शांत वातावरण प्रदान करता है। यहाँ की जलवायु में ठंडापन होने के कारण यहाँ के आने लोगो का मन को तरोताजा करती है। आप नदी के माध्यम से सवारी करते प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। थेक्कडी में घूमने सही समय सर्दी का  मौसम होता है

थेक्कड़ी में घूमने की जगह – बांदीपेरियार, ऐतिहासिक वंदामनुडु, कीमती पुलुमेदु, पैराडाइसियाकल गिवी, मसालेदार कुमिली, बोल्ड कुरसुमुला, विदेशी चेल्लोकोविल, रामक्कलमेडु

थेक्कड़ी में कहाँ ठहरे – थेक्कडी में होमस्टे, कॉटेज गेस्टहाउस और सस्ती होटल की जानकारी – Click Here

थेक्कड़ी घूमने का सबसे अच्छा समय – अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी तक है

थेक्कड़ी घूमने के लिए कितने दिन लगते है – दो से तीन दिन

थेक्कड़ी का निकटतम रेलवे स्टेशन – कोट्टायम (KTYM)

थेक्कड़ी का निकटतम बस स्टैंड – एलेप्पी बस स्टेशन

थेक्कड़ी का निकटतम एयरपोर्ट – मदुरै एयरपोर्ट IATA कोड IXM

तिरुवनंतपुरम, केरल 

kerala tourism in hindi

केरल के बेस्ट पर्यटन स्थल तिरुवनंतपुरम को तिरूवनंतपुरम के नाम से भी जाना जाता है। तिरुवनंतपुरम में प्रसिद्ध मंदिरों में प्रमुख पर्यटन स्थलों में श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर भगवान विष्णु का मंदिर है। यह मंदिर दुनिया के सबसे धनी मंदिरों में से एक माना जाता है। यहां भगवान विष्णु शयन मुद्रा में विराजमान हैं। ऐसा माना जाता हैं कि भगवान विष्णु सपने में आकर खुद इस मंदिर के पुनर्निर्माण की ज़िम्मेदारी सौंप कर गए थे। साड़ी पहने महिलाओं को या सलवार सूट में भी महिलाओं को प्रवेश करने की अनुमति है। पुरुषों को धोती पहनने की अनुमति है। इसके अलावा अटुकल भगवती मंदिर, अजिमाला शिव मंदिर, कारिकाकोम चामुंडी देवी मंदिर और पझवंगड़ी गणपति मंदिर शामिल हैं। यहां पर आपको नारियल के पेड़ बहुत मिलेंगे, यही वजह है कि यहां का सबसे मशहूर पेय नारियल पानी है। तिरुवनंतपुरम काफी विकसित शहर है। यहाँ प्राकृतिक दृश्यों का अनुभव करने के लिए एक बहुत ही अच्छा जगह है। यकीन मानिए यहाँ जाने के बाद आपको प्राकृतिक दृश्यों का बेहद सुखद अनुभव होगा।

तिरुवनंतपुरम पर्यटन स्थल में घूमने की जगह – करिकाकोम चामुंडी देवी मंदिर, पुथेनथॉप बीच, अक्कुलम झील, पद्मनाभस्वामी मंदिर, पूवर द्वीप, कनक्कुन्नु पैलेस, विझिंजम रॉक कट गुफा

तिरुवनंतपुरम पर्यटन स्थल में कहाँ ठहरे – तिरुवनंतपुरम में धर्मशाला, रिसोर्ट और सस्ती होटल की जानकारी – Click Here

तिरुवनंतपुरम पर्यटन स्थल घूमने का सबसे अच्छा समय – अक्टूबर से फरवरी तक का समय तक है

तिरुवनंतपुरम पर्यटन स्थल घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 3 दिन

तिरुवनंतपुरम पर्यटन स्थल का निकटतम रेलवे स्टेशन – त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन (TVP)

तिरुवनंतपुरम पर्यटन स्थल का निकटतम बस स्टैंड – त्रिवेन्द्रम सेंट्रल बस स्टेशन

तिरुवनंतपुरम पर्यटन स्थल का निकटतम एयरपोर्ट – त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट (TRV)

 कोच्चि, केरल

kerala tourism in hindi

कोच्चि केरल में अरब सागर की रानी के नाम से जाना जाता है। केरल के दर्शनीय स्थल के रूप में कोच्चि के हरे-भरे जंगल, पहाड़ लोगो को अपनी ओर आकर्षित करते है। अरब सागर के किनारे भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर एक प्रमुख बंदरगाह जो मालाबार तट पर है। यहाँ की वादिया पर्यटकों को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाता है। यहाँ की गलियों, पुरानी इमारतों, महलों, सड़कों और सभी चीजों के साथ कोच्चि अपने तरीके से सुंदर है।

कोच्चि में घूमने की जगह – सांता क्रूज़ बेसिलिका, वीरनपुझा बैकवाटर्स, मट्टनचेरी पैलेस, यहूदी शहर, कोडनाड हाथी अभयारण्य, वीरनपुझा समुद्रतट, सेंट फ्रांसिस चर्च, बोलगट्टी पैलेस, विलिंग्डन द्वीप

कोच्चि में कहाँ ठहरे – कोच्चि में धर्मशाला, होम स्टे, गेस्ट हाउस और सस्ती होटल की जानकारी – Click Here

कोच्चि घूमने का सबसे अच्छा समय – सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक है

कोच्चि घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 3 दिन

कोच्चि का निकटतम रेलवे स्टेशन – कोच्चि रेलवे स्टेशन (CHTX)

कोच्चि का निकटतम बस स्टैंड – कोच्चि बस स्टैंड

कोच्चि का निकटतम एयरपोर्ट – कोचीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट VOCI और IATA

 पूवर, केरल 

kerala tourism in hindi

पश्चिम में राजसी ऊंचे घाटों से घिरा, समुद्र और एक स्वप्निल सुनहरे समुद्र तट की ओर खुलता हुआ, पूवर द्वीप केरल घूमने के लिए स्वर्ग है। यहीं नेय्यर नदी अरब सागर में मिलती है। यहां की आबादी ज्यादा नहीं है। वनस्पतियों में प्रचुर, यह सैकड़ों मसालों, दुर्लभ फूलों और पेड़ों का भंडार भी है। इस समुद्र तट की ओर आपको आकर्षित करने वाली सुनहरी रेत नारियल के पेड़ों की एक आश्चर्यजनक कतार से भी घिरी हुई है, जो एक आदर्श, हरी-भरी पृष्ठभूमि प्रदान करती है। यहाँ पर आप आराम से बैठकर समुद्र को निहार सकते है, जिससे आपके मन को रोमांचित कर देगा। आपको का यहाँ सुकून की प्राप्ति होगी और आप यहाँ बार-बार आना चाहेंगे।

पूवर में घूमने की जगह – नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य, नेय्यर बांध, पूवर बीच, थिरपराप्पु झरना, महान हाथी दौड़, नेय्यर बांध, नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य, माद्रे डी डेस चर्च, संग्रहालय और कला गैलरी

पूवर में कहाँ ठहरे – पूवर में अच्छे रिसोर्ट और होटल कम कीमत में – Click Here

पूवर घूमने का सबसे अच्छा समय – सितंबर से फरवरी तक है

पूवर घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

पूवर का निकटतम रेलवे स्टेशन – परसाला रेलवे स्टेशन (PRBZ)

पूवर का निकटतम बस स्टैंड – पूवर केएसआरटीसी बस स्टैंड

पूवर का निकटतम एयरपोर्ट – त्रिवेन्द्रम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (VOTV)

थ्रिस्सुर, केरल 

kerala tourism in hindi

अगर आप केरल घुमने आए है तो थ्रिस्सुर नहीं घुमे तो आपकी यात्रा अधूरी रह जायेगा। थ्रिस्सुर अपने शास्त्रीय कला और संस्कृति के लिए जानी जाती है। त्रिशूर को भारत की सोने की राजधानी भी कहा जाता है। यहाँ पर आप प्राचीन मंदिरों, चर्चों और मस्जिद देख सकते है। शहर के केंद्र में केरल संगीत नादका अकादमी, केरल ललितकला अकादमी और केरल साहित्य अकादमी शामिल हैं। यह नाम शहर की सबसे प्रमुख विशेषता के कारण वडक्कुमनाथन मंदिर है, जिसके इष्टदेव शिव हैं।

थ्रिस्सुर में घूमने की जगह – चार्पा फॉल्स, शक्तिन थंपुरन, डोलोरेस बेसिलिका चर्च, चेट्टुवा बैकवाटर, हेरिटेज गार्डन, डोलोरेस बेसिलिका, त्रिशूर चिड़ियाघर, चावकड़ बीच, त्रिशूर के प्रसिद्ध मंदिर, चलाकुडी नदी

थ्रिस्सुर में कहाँ ठहरे – त्रिस्सूर में गेस्टहाउस, रिसॉर्ट और सस्ती होटल की जानकारी – Click Here

थ्रिस्सुर घूमने का सबसे अच्छा समय – अक्टूबर से मार्च तक तक है

थ्रिस्सुर घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 3 दिन

थ्रिस्सुर का निकटतम रेलवे स्टेशन – त्रिशूर रेलवे स्टेशन (TCR)

थ्रिस्सुर का निकटतम बस स्टैंड – सक्थन थंपुरन बस स्टैंड

थ्रिस्सुर का निकटतम एयरपोर्ट – निकटतम एयरपोर्ट कोच्चि (COK)

बेकल, केरल 

kerala tourism in hindi

बेकल अपने प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता हैं। यह अरब सागर के तट पर स्थित हैं। केलाडी राजवंश के शिवप्पा नायक 17वीं शताब्दी में बनाया गया एक किला है। केरल राज्य के कासरगोड जिले में स्थित यह नगर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यहाँ आप अपने परिवार के साथ छुट्टीयों बिताने  आ सकते है। यह शहर के सबसे प्रसिद्ध आकर्षणों में से एक है। यहाँ आप बड़े जलाशय के खूबसूरत नज़ारे देख सकते है। आजकल यह जगह फिल्म निर्माण का पसंदीदा शूटिंग स्थल बनते जा रहे हैं।

बेकल में घूमने की जगह – होसदुर्ग बीच, वलियापरम्बा बैकवाटर्स, बेकल किला, बेकल बीच, वलियापरम्बा बैकवाटर्स, कप्पिल बीच, पल्लीकारे बीच, अयमकादावु ब्रिज, मलिक दीनार जुमा मस्जिद

बेकल में कहाँ ठहरे – बेकल में रिसोर्ट, होमेस्टे और होटल, कम किराये में अच्छी सुविधा – Click Here

बेकल घूमने का सबसे अच्छा समय – सबसे अच्छा समय अगस्त से फरवरी तक तक है

बेकल घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

बेकल का निकटतम रेलवे स्टेशन – कान्हांगड ( KZE)

बेकल का निकटतम बस स्टैंड – कासरगोड (12 किमी दूर )

बेकल का निकटतम एयरपोर्ट – मैंगलोर (IXE)

कुमारकोम, केरल 

kerala tourism in hindi

केरल राज्य के कोट्टायम शहर में कुमारकोम स्थित है जो पर्यटकों का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जो अपने बैकवाटर पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है यह वेम्बनाड झील पर स्थित है जो केरल राज्य की सबसे बड़ी झील है। इसे कुमारकोम बीच के नाम से भी जाना जाता है, इस बीच को खासकर केरल के हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। इस क्षेत्र की जलवायु अनुकूल है, जहाँ वर्ष में दो मानसून मौसम पाए जाते हैं। अभयारण्य देखना है तो नाव पर यात्रा करते हुए देखें, जिससे पानी के आसपास घूमने वाले पक्षियों को करीब से देखा जा सकता है।

कुमारकोम में घूमने की जगह – पक्षी अभयारण्य कुमारकोम, कुमारकोम बैकवाटर्स, अरुविक्कुझी झरना, वेम्बनाड झील,  बे आइलैंड, ड्रिफ्टवुड संग्रहालय, कुमारकोम बीच, सेंट मैरी चर्च

कुमारकोम में कहाँ ठहरे – कुमारकोम में रिसोर्ट, होमेस्टे और होटल, अच्छी सुविधा कम किराये में – Click Here

कुमारकोम घूमने का सबसे अच्छा समय – सबसे अच्छा समय सितंबर और मार्च तक है

कुमारकोम घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 1 रात 2 दिन

कुमारकोम का निकटतम रेलवे स्टेशन – कोट्टायम (KTYM)

कुमारकोम का निकटतम बस स्टैंड – कोट्टायम बस स्टेशन

कुमारकोम का निकटतम एयरपोर्ट – कोच्चि (COK)

अन्य केरल के दर्शनीय स्थल

अगर आपके पास अधिक समय है तो पेरियार नेशनल पार्क, इडुक्क, चेलरकोविली, अथिरापल्ली, पीरमेड,विथीरी, कोलाम वाटर,स्पोर्ट्स,अलाप्पुजा आदि केरल के अच्छे  घूमने लायक जगह है। जब भी आपको अपना छुट्टी बिताने का मन हो तो केरल का विजिट अवश्य करे।

केरल में शॉपिंग

kerala tourism in hindi

केरल का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल लुलु मॉल है, जो कोच्चि, केरल में स्थित है। कसावु साड़ियाँ केरल की प्रतिष्ठित सूती साड़ियाँ हैं। केरल के पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा करते समय चाय और कॉफी खरीद सकते है। केरल में कई छोटे बड़े मॉलों से भरा हुआ है, जहाँ आप अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर सकते है।

केरल के प्रसिद्ध स्थानीय भोजन

kerala tourism in hindi

वैसे तो केरल का प्रमुख भोजन चावल है। गेहूँ, मैदा आदि भी केरलीयों को प्रिय है। पुट्टू और कडाला करी व्यंजन केरल के बहुत प्रसिद्ध खाद्य पदार्थों में से एक है। केरल के भोजन में शाकाहारी और मांसहारी दोनों ही व्यंजन शामिल है। लोकप्रिय व्यंजनों में डोसा, इडली, सांभर और चावल के व्यंजन जैसे बिरयानी और पुलाव शामिल हैं।

केरल जाने का उचित समय

केरल में ज्यादातर गर्मी पड़ती है। बारिश के मौसम में  बादलों के कारण आप केरल के पर्यटन स्थलों का आनंद नहीं के पाएंगे, इसलिए बारिश का मौसम जाने बाद नवंबर से मई के मध्य जाना ही उचित होगा।

Kerala Temperature (Seasons wise)

Seasons                  Months                          Temperature

Summers            March to May                   25 c – 39 c

Monsoon            June to September             20 c – 35 c

Winter                December to February       17 c – 32 c

केरल कैसे जाएँ?

केरल फ्लाइट से कैसे पहुँचे?

kerala tourism in hindi

केरल में 3 हवाई अड्डे हैं जो अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें भरते हैं ,लेकिन केरल का निकटतम एयरपोर्ट कोच्चि एयरपोर्ट है।इसलिए  अधिकांश यात्री  करते समय कोचीन हवाई अड्डे को प्राथमिकता देते हैं।

रेल द्वारा केरल कैसे पहुँचे?

kerala tourism in hindi

केरल के लगभग सभी गंतव्यों तक इस सुव्यवस्थित रेल नेटवर्क के जरिए पहुंचा जा सकता है। भारत के विभिन्न हिस्सों से राजधानी, दुरंतो और सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के साथ-साथ मेल और पैसेंजर ट्रेनें भी केरल के लिए उपलब्ध हैं।

सड़क मार्ग से केरल कैसे पहुंचे?

बस स्टेशन कोच्चि रेलवे स्टेशन के पास है जहाँ से आप कैब किराए पर ले सकते हैं। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम ने शबरीमला तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु पंबा से कोयंपत्तूर, पलनी और तेंकाशी केलिए बस सेवा सुविधा का प्रबंध किया है । साथ ही तमिलनाडु और कर्णाटक की सरकारें पंबा केलिए बसों केलिए अनुमति दी है।

Our Website –

mpcareer.in  – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com  – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com   – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com  – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in  – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

Kerala Mein Ghumne Ki Jagah केरल बेस्ट टूरिस्ट प्लेस केरल में घूमने की जगह केरल में घूमने लायक जगह Alleppey Me Ghumne Wali Jagah Keral Mein Ghumne Wali Jagah Munnar Ghumne Ki Jagah Munnar Me Ghumne Ki Jagah केरल Me Ghumne Ki Jagah केरल Tourist Places केरल घूमने की जगह केरल टूरिज्म इन हिंदी केरल में घूमने वाली जगह टूरिस्ट प्लेस इन केरल टूरिस्ट प्लेस इन केरला

Places To Visit In Kerala In Hindi Best Places To Visit In Kerala In Hindi Places To Visit In Kerala With Family In Hindi Tourist Places In Kerala For 3 Days In Hindi Visit Kerala In Hindi Best Tourist Places In Kerala In Hindi Tours Of Kerala India In Hindi Tour To Kerala In Hindi Top 10 Tourist Places In Kerala In Hindi Kerala Sightseeing In Hindi Kerala Tourist Places List In Hindi Kerala Trip Places In Hindi Kerala Travel Guide In Hindi Places To See In Kerala In Hindi Tourist Places In Kerala For 5 Days In Hindi Best Places To Visit In Kerala For Couples In Hindi Places To Visit In Kerala In December In Hindi Tourist Places In Kerala For 2 Days In Hindi Kerala Tour Guide In Hindi One Day Trip Places In Kerala In Hindi Best Places In Kerala In Hindi Kerala Destinations In Hindi Unique Places To Visit In Kerala In Hindi Places To Visit In Kerala For 3 Days In Hindi Best Tours And Travels In Kerala In Hindi Best Places To Visit In Kerala With Family In Hindi Kerala Sightseeing Places In Hindi Kerala Tourist Spot In Hindi Best Month To Visit Kerala In Hindi Places To Visit In Kerala In May In Hindi Must Visit Places In Kerala In Hindi Places To Visit In Trivandrum In Hindi Places To Visit In Kerala India In Hindi Tours And Travels For Kerala In Hindi Kerala Tourist Attractions In Hindi Trivandrum Tourist Places In Hindi Places To Visit In Kerala In January In Hindi Kerala Picnic Spot In Hindi Best Tourist Places In Kerala For Family In Hindi Tourist Places In Kerala With Pictures In Hindi Best Places To See In Kerala In Hindi Places To Visit In Kerala In August In Hindi Places To Visit In Kerala In November In Hindi Top 5 Tourist Places In Kerala In Hindi Vacation In Kerala India In Hindi 1 Day Tour Places In Kerala In Hindi 10 Best Places In Kerala In Hindi 10 Best Places To Visit In Kerala In Hindi 10 Best Tourist Places In Kerala In Hindi 10 Places To Visit In Kerala In Hindi 10 Tourist Places In Kerala In Hindi 2 Days Tourist Places In Kerala In Hindi 2 Days Trip Places In Kerala In Hindi 5 Best Places To Visit In Kerala In Hindi 5 Places To Visit In Kerala In Hindi 5 Tourist Places In Kerala In Hindi About Kerala Tourism In English In Hindi About Kerala Tourist Places In Hindi Adventure Places In Kerala In Hindi Adventure Tourist Places In Kerala In Hindi Agali Tourist Places In Hindi All Kerala Tourist Places In Hindi Amazing Places In Kerala In Hindi Ambalavayal Tourist Places In Hindi Attappadi Kerala Tourism In Hindi Attappadi Tourist Places In Hindi Attraction Of Kerala In Hindi Attractions In Trivandrum In Hindi Attractive Places In Kerala In Hindi Attractive Tourist Places In Kerala In Hindi Backwater Places In Kerala In Hindi Beach In Kerala That Is A Popular Tourist Attractions In Hindi Beach Kerala Tourist Places In Hindi Beach Tourism In Kerala In Hindi Beach Tourist Places In Kerala In Hindi Beautiful Places In Kerala In Hindi Beautiful Places In Kerala For One Day Trip In Hindi Beautiful Places In Kerala To Visit In Hindi Beautiful Places In Trivandrum In Hindi Beautiful Places To Visit In Kerala In Hindi Beautiful Spots In Kerala In Hindi Beautiful Tourist Places In Kerala In Hindi Best 5 Tourist Places In Kerala In Hindi Best Adventure Places In Kerala In Hindi Best Adventure Tourist Places In Kerala In Hindi Best Attractions In Kerala In Hindi Best Beautiful Places In Kerala In Hindi Best Boating Places In Kerala In Hindi Best Cities To Visit In Kerala In Hindi Best City In Kerala For Tourism In Hindi Best Coolest Places In Kerala In Hindi Best Couple Tourist Places In Kerala In Hindi Best District In Kerala For Tourism In Hindi Best Family Tourist Places In Kerala In Hindi Best Forest Places To Visit In Kerala In Hindi Best Forest Tourist Places In Kerala In Hindi Best Greenery Places In Kerala In Hindi Best High Range Tourist Places In Kerala In Hindi Best Hill Station Resorts In Kerala In Hindi Best Hill Stations In Kerala In Hindi Best Holiday Destinations In Kerala In Hindi Best Kerala Places To Visit In Hindi Best Month To Visit Kerala With Family In Hindi Best Natural Places In Kerala In Hindi Best Natural Places To Visit In Kerala In Hindi Best Natural Tourist Places In Kerala In Hindi Best One Day Tour Places In Kerala In Hindi Best One Day Tourist Places In Kerala In Hindi Best Picnic Spot In Kerala In Hindi Best Place For Trip In Kerala In Hindi Best Place To Visit In Kerala For Couples In Hindi Best Place To Visit In Kerala In April In Hindi Best Place To Visit In Kerala Now In Hindi Best Place To Visit In Kerala With Family In Hindi Best Places For Visit In Kerala In Hindi Best Places In Kerala For Couples In Hindi Best Places In Kerala For Friends In Hindi Best Places In Kerala For One Day Trip In Hindi Best Places In Kerala For Tourism In Hindi Best Places In Kerala To Visit In December In Hindi Best Places In Kerala To Visit In October In Hindi Best Places In Kerala To Visit Now In Hindi Best Places In Kerala To Visit With Family In Hindi Best Places Near Kerala In Hindi Best Places Near Trivandrum In Hindi Best Places To Explore In Kerala In Hindi Best Places To See In Kerala India In Hindi Best Places To See In Trivandrum In Hindi Best Places To Visit In Kerala During Monsoon In Hindi Best Places To Visit In Kerala During New Year In Hindi Best Places To Visit In Kerala For 3 Days In Hindi Best Places To Visit In Kerala For 4 Days In Hindi Best Places To Visit In Kerala For Family In Hindi Best Places To Visit In Kerala For One Day Trip In Hindi Best Places To Visit In Kerala In February In Hindi Best Places To Visit In Kerala In July August In Hindi Best Places To Visit In Kerala In Monsoon In Hindi Best Places To Visit In Kerala India In Hindi Best Places To Visit In Kerala Now In Hindi Best Places To Visit In Kerala With Friends In Hindi Best Places To Visit In Kerala With Girlfriend In Hindi Best Places To Visit In Rainy Season In Kerala In Hindi Best Places To Visit In South Kerala In Hindi Best Places To Visit In Thiruvananthapuram In Hindi Best Places To Visit In Trivandrum In Hindi Best Places To Visit In Trivandrum With Family In Hindi Best Places To Visit Near Kerala In Hindi Best Places To Visit Near Trivandrum In Hindi Best Places To Visit Now In Kerala In Hindi Best Places To Visit With Family In Kerala In Hindi Best Scenic Places In Kerala In Hindi Best Sight Seeing Places In Kerala In Hindi Best Sightseeing Places In Kerala In Hindi Best Sightseeing Places In Trivandrum In Hindi Best Spots In Kerala In Hindi Best Spots In Trivandrum In Hindi Best Spots To Visit In Kerala In Hindi Best Things To Do In Kerala In Hindi Best Time To Visit Kanthalloor In Hindi Best Time To Visit Kerala Tourist Places In Hindi Best Time To Visit Kerala With Family In Hindi Best Time Visit Kerala India In Hindi Best Tour Destinations In Kerala In Hindi Best Tour Spots In Kerala In Hindi Best Tourism In Kerala In Hindi Best Tourist Attractions In Kerala In Hindi Best Tourist City In Kerala In Hindi Best Tourist Destination In Kerala In Hindi Best Tourist District In Kerala In Hindi Best Tourist Hill Stations In Kerala In Hindi Best Tourist In Kerala In Hindi Best Tourist Location In Kerala In Hindi Best Tourist Places For Couples In Kerala In Hindi Best Tourist Places For Family In Kerala In Hindi Best Tourist Places For One Day Trip In Kerala In Hindi Best Tourist Places In Kerala 2022 In Hindi Best Tourist Places In Kerala For 1 Day In Hindi Best Tourist Places In Kerala For 2 Days In Hindi Best Tourist Places In Kerala For 2 Days Trip In Hindi Best Tourist Places In Kerala For 3 Days In Hindi Best Tourist Places In Kerala For Couples In Hindi Best Tourist Places In Kerala For Friends In Hindi Best Tourist Places In Kerala For One Day Trip In Hindi Best Tourist Places In Kerala For Two Day Trip In Hindi Best Tourist Places In Kerala Hill Stations In Hindi Best Tourist Places In Kerala In April In Hindi Best Tourist Places In Kerala In March In Hindi Best Tourist Places In Kerala In November In Hindi Best Tourist Places In Kerala In Summer In Hindi Best Tourist Places In Kerala One Day Trip In Hindi Best Tourist Places In Kerala With Family In Hindi Best Tourist Places In Kerala With Low Budget In Hindi Best Tourist Places In North Kerala In Hindi Best Tourist Places In South Kerala In Hindi Best Tourist Places In Thiruvananthapuram In Hindi Best Tourist Places In Trivandrum In Hindi Best Tourist Places Near Kerala In Hindi Best Tourist Places Near Trivandrum In Hindi Best Tourist Places Outside Kerala In Hindi Best Tourist Places To Visit In December In Kerala In Hindi Best Tourist Places To Visit In Kerala In Hindi Best Tourist Places Trivandrum In Hindi Best Tourist Resorts In Kerala In Hindi Best Tourist Spot In Kerala In Hindi Best Tourist Spots In Trivandrum In Hindi Best Travel Destinations In Kerala In Hindi Best Travel Places In Kerala In Hindi Best Travel Spot In Kerala In Hindi Best Traveling Places In Kerala In Hindi Best Unknown Tourist Places In Kerala In Hindi Best Vacation Places In Kerala In Hindi Best Vacation Spots In Kerala In Hindi Budget Friendly Tourist Places In Kerala In Hindi Calicut Kerala Tourist Places In Hindi Caravan Tourism In Kerala In Hindi Cheap Tourist Places In Kerala In Hindi Chottanikkara Temple Near Tourist Places In Hindi Chottanikkara Tourist Places In Hindi Cities To Visit In Kerala In Hindi Cold Tourist Places In Kerala In Hindi Cool Places In Kerala In Hindi Cool Places To Visit In Kerala In Hindi

  • ← होली देखने या खेलने के लिए भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Holi Places in India
  • Punjab Tourist Places – पंजाब में घूमने की जगह प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक स्थान और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल →

11 thoughts on “ Kerala Tourist Places – अति सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर केरल टूरिस्ट प्लेस की सम्पूर्ण जानकारी ”

Pingback: Dharamshala in Alappuzha - अलाप्पुझा में धर्मशाला, गेस्ट हाउस, होमस्टे और सस्ती होटल की जानकारी - Bharat Yatri

Pingback: Budget Resort & Hotels In Kumarakom – कुमारकोम में रिसोर्ट, होमेस्टे और होटल, अच्छी सुविधा कम किराये में - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala in Thrissur - त्रिस्सूर में गेस्टहाउस, रिसॉर्ट और सस्ती होटल की जानकारी - Bharat Yatri

Pingback: Resort & Budget Hotels In Poovar - पूवर में अच्छे रिसोर्ट और होटल कम कीमत में - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala in Kochi - कोच्चि में धर्मशाला, होम स्टे, गेस्ट हाउस और सस्ती होटल की जानकारी - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala in Thiruvananthapuram - तिरुवनंतपुरम में धर्मशाला, रिसोर्ट और सस्ती होटल की जानकारी - Bharat Yatri

Pingback: Homestays, Cottage Guesthouses & Cheap Hotels In Thekkady - थेक्कडी में होमस्टे, कॉटेज गेस्टहाउस और सस्ती होटल की जानकारी - Bharat Yatri

Pingback: Resorts and Budget Hotels in Munnar - मुन्नार में लॉज, रिसोर्ट, और सस्ती होटल की जानकारी - Bharat Yatri

Pingback: Resort, Homestay And Budget Hotels in Wayanad - वायनाड में रिज़ॉर्ट, होमेस्टे और सस्ती होटल की जानकारी - Bharat Yatri

Pingback: Hotels in Kuttanad - कुट्टनाड में रिसॉर्ट्स और सस्ती होटल की जानकारी - Bharat Yatri

Pingback: Hotels & Resorts in Kollam - कोल्लम में रिसॉर्ट्स, बीच और सस्ती होटल की जानकारी - Bharat Yatri

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

achhigyan.com

केरल के दर्शनीय व पर्यटन स्थल | Kerala Tourism in Hindi

Kerala Tourism / केरल भारत के दक्षिण पश्चिम कोने में स्थित एक राज्य है। इस राज्य को “गॅाड्स ओन कंट्री“ भी कहा जाता है। यह भारत के सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। दुनिया भर से बड़ी तादाद में लोग इस राज्य को देखने आते हैं। भरपूर ट्रॉपिकल यानि ऊष्‍णकटिबंधीय हरियाली, नारियल के पेड़, तटों पर दूर तक फैले पाम, गदगद कर देने वाली पानी पर तैरती हाउसबोट, कई मंदिर, आयुर्वेद की सुंगध, दुर्बल झीलें या समुद्री झीलें, नहर, द्वीप आदि, केरल के बारे में न इंकार की जा सकने वाली छाप छोड़ते हैं जिसे सिर्फ केरल में ही देखा जा सकता है। नेशनल ज्योग्राफिक ट्रेवलर मैगजीन के अनुसार केरल ‘दुनिया के टाॅप दस पैराडाइज़’ और ‘50 प्लेसेस आॅफ लाइफटाइम’ में से एक है।

केरल के पर्यटन स्थल की जानकारी | Kerala Tourism in Hindi

केरल के पर्यटन, दार्शनिक स्थल – Information About Kerala Tourism in Hindi

केरल एक ऐसी जगह है, जहाँ किसी भी तरह की छुट्टी बिताई जा सकती है, यहाँ हनीमून, वेकेशन, होलीडे, फॅमिली ट्रिप कुछ भी किया जा सकता है। केरल राज्‍य में कुल 14 जिले हैं जिनमें कासरगोड, कन्‍नूर, वायनाड, कोझीकोड, मालाप्‍पुरम, पलक्‍कड़, त्रिशुर, एर्नाकुलम, इडुकी, कोट्टयम, अलप्‍पुझा ( अलेप्‍पे ), पथानमथीट्टा, कोल्‍ल्‍म, तिरूवनंतपुरम सबसे ज्‍यादा प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थलों में से हैं।

इस राज्‍य के हर शहर, टाउन और दूर – दराज के गांव को भगवान के निजी देश के रूप में नवाजा गया है। जो लोग अपनी आंखों से यहां के दुर्लभ नजारे देखना चाहते हैं उन्‍हे यह राज्‍य शांत बुलावा देता है और यहां आने पर अपनी सारी दांस्‍ता अपनी खूबसूरती में बयां कर देता है।

पर्यटन स्‍थल होने के करण इन स्‍थलों की केरल में ज्‍यादा प्रसिद्धि है वैसे यहां के अन्‍य जिले भी काफी सुंदर हैं। भ्रमण करने के शौकीन पर्यटकों के लिए केरल, पर्यटन के लिए क्षैतिज स्‍थल है यानि यहां आकर पर्यटक एक साथ कई स्‍थानों पर सैर करके दुनिया के सबसे सुंदर प्राकृतिक नजारों को देख सकते हैं।

केरल में कुछ बहुत शानदार वाॅटरवे, खाडि़यां, झीलें, नहरें, नदियां आदि हैं। यहां पानी का इतना बड़ा इंटरलाॅकिंग नेटवर्क है कि हाउसबोट से आराम से यात्रा की जा सकती है। केरल के बैकवाॅटर में आपको कुछ सबसे खूबसूरत और दुर्लभ प्रजाति का जलीय जीवन मिलेगा, जैसे मेंढक से लेकर कंेकड़े, मडस्कीपर, किंगफिशर, जलकाग, डार्टर और कछुए और कोर्टर तक। बैकवाॅटर के किनारे लगे पत्तेदार पौधे, झाडि़यां, खजूर के पेड़ पूरे माहौल में हरियाली भर देते हैं। कुछ सबसे खूबसूरत केरल बैकवाॅटर जो आप देख सकते हैं उनमें कोल्लम बैकवाॅटर, अल्लेप्पी बैकवाॅटर, कोझीकोड बैकवाॅटर, कोचीन बैकवाॅटर, कासरगोड बैकवाॅटर आदि हैं।

केरल की इस सुंदर धरती पर बड़ी संख्या में खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जो कि केरल की अपील को और बढ़ाते हैं। यदि आपको शहर की भागदौड़ से दूर एक ब्रेक की जरुरत है तो आप केरल के ये सुंदर पर्वत देख सकते हैं। यहां के कुछ खूबसूरत हिल स्टेशनों में से कुछ हैं – मुन्नार, रानीपुरम, देवीकुलम, पोनमुडी, इडुक्की, पायथल माला। इन जगहों की लुभावनी हरियानी देखने लायक है।

केरल के वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आपको लगभग सभी तरह के जानवर, समुद्री जीव और पक्षी मिलेंगे। कुछ बहुत दुर्लभ प्रजातियां भी आपको केरल में मिल जाएंगीं। इनमें से कुछ जानवर हैं – नीलगिरी तहर, बाघ, तेंदुआ, हाथी, मकाक, हिरण, तिमलियां, पतंगे, केंकड़े, मडस्कीपर और अन्य कई। यहां देखने लायक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में चिन्नार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, पेरियार टाइगर रिजर्व, थटटेकड पक्षी अभयारण्य, एराविकुलम नेशनल पार्क, इडुक्की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, वायनाड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और कुमारकोम पक्षी अभयारण्य हैं।

केरल की संस्‍कृति, भारत की संस्‍कृति का अभिन्‍न हिस्‍सा है जिसमें कला के कई रूपों के विभिन्‍न पहलू, भोजन, पहनावा आदि शामिल हैं। कथकली और मोहिनीअट्टम यहां के प्रमुख नृत्‍य रूप हैं जो सारी दुनिया में सराहे जाते हैं।

केरल में मुख्‍य रूप से तीन धर्मो को माना जाता है – हिंदू, ईसाई और इस्‍लाम। केरल कई मंदिरों का घर है और एक ऐसा स्‍थान है जहां देवी को भगवती के स्‍वरूप में पूजा जाता है और पुकारा जाता है। चोट्टानिक्‍कारा भगवती मंदिर, अट्टुकल भगवती मंदिर, कोडूनगल्‍लूर भगवती मंदिर, मीनूकुलाथी भगवती मंदिर, मंगोट्टू कावू भगवती मंदिर आदि यहां के प्रमुख भगवती मंदिर हैं जहां केरल और अन्‍य आसपास के राज्‍यों से हजारों श्रद्धालु और तीर्थयात्री, यात्रा और दर्शन करने आते हैं।

मालायट्टुर चर्च, कोच्चि में सेंट फ्रांसिस चर्च, कोच्चि किले में सांता क्रूज बेसील्‍लीका, कोयट्टम के निकट सेंट मेरी फोरेंस चर्च आदि केरल के प्रमुख चर्च हैं। पझायंगढी मस्जिद, मदायी मस्जिद, चेरामन जुमा मस्जिद, कांजीरमट्टोम मस्जिद, मलिक दिनार मस्जिद भी केरल के कुछ धार्मिक स्‍थल हैं, यह उन लोगों के लिए खास हैं जो इस्‍लाम में विश्‍वास रखते हैं।

कैसे पहुंचे –

केरल में तीन बड़े एअरपोर्ट है, त्रिवेन्द्रम इंटरनेशनल एअरपोर्ट, कोचीन इंटरनेशनल एअरपोर्ट एवं कालीकट इंटरनेशनल एअरपोर्ट। यह देश के सभी बड़े एअरपोर्ट से जुड़ा हुआ है। साथ ही केरल के सभी बड़े स्टेशन से देश की भारतीय रेल जुड़ी है। केरल का सबसे बड़ा स्टेशन थिरुवनंतपुरम सेंट्रल है। केरल के सभी बड़े स्टेशन से देश की भारतीय रेल जुड़ी है। केरल का सबसे बड़ा स्टेशन थिरुवनंतपुरम सेंट्रल है।

केरल जाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर से मार्च होता है, ये पीक सीजन होता है, इस समय यहाँ बहुत भीड़ होती है। इसके बाद अप्रैल से मई ऑफ सीजन होता है, लेकिन फिर लोग यहाँ जाते है, क्यूंकि देश में बहुत गर्मी पड़ती है, लेकिन यहाँ बहुत अधिक गर्मी नहीं होती है। जून से अगस्त मानसून सीजन होता है, बहुत से लोग मानसून का मजा लेने यहाँ जाते है।

केरल के पर्यटन स्थल – Kerala Tourist Places in Hindi

यह प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है। कोवलम में तीन अ‌र्द्धचंद्राकार समुद्र तट हैं। इन तीनों समुद्र तटों में से सर्वाधिक प्रसिद्ध किनारा ‘लाइटहाउस’ है। इस समुद्री तट पर पहुंचना भी सरल है। यह केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से सोलह किलोमीटर की दूरी पर है।

इसी स्थान पर 1498 ई. में वास्को द गामा आया था। ऐतिहासिक दंत कथाएं और रीति-रिवाज से भरा है यह स्थान। कप्पड़ में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र सुविधाओं की भी प्रसिद्धी है। कप्पड़ कोझीकोड से 14 कि.मी. की दूरी है।

केरल का एक अन्य समुद्री तट है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है, जहां बेकल का क़िला लंबे सुंदर नारियल के पेड़ों से घिरे दो द्वीपों के बीच में है। केरल में यह सबसे बड़ा व संरक्षित क़िला है। यह क़िला विभिन्न ताकतों जैसे विजयनगर साम्राज्य, टीपू सुल्तान तथा अंग्रेज़ी हुकूमत की कहानी कहता है। यह कोझीकोड से 160 किलोमीटर दूर है।

4). पूवर आइसलैंड

यह भी केरल की सुंदर जगहों में से एक है, यहाँ झील, नदी, समुद्र सबकी सुन्दरता देखने को मिलती है। यहाँ भी क्रुज के द्वारा आप प्रकति में विचरण कर सकते है। समुद्र तट पर गोल्डन रेत बीच को सुंदर बना देती है, बेकवाटर में क्रूज का मजा लेना बहुत सुहावना होता है. ऐसा लगता है, प्रकति ये यहाँ कोई जादू कर दिया है। यहाँ पर भी झील में बोटहाउस कॉटेज का मजा लिया जा सकता है, साथ ही झील के किनारे भी कॉटेज बने हुए रहते है, जिसमें भी आप रुक कर प्रकति के मजे ले सकते है।

5). कुमारकोम

कुमारकोम, कोट्टायम के पास में स्थित है. यह केरल का एक मुख्य आकर्षण में से एक है। यह 14 एकड़ का पक्षी अभयारण्य है, जहाँ तरह तरह की पक्षियों की प्रजाति पाई जाती है। यह प्रवासी पक्षीयों का पसंदीदा स्थान है. कुमारकोम भी एक शानदार बेकवाटर की जगह है और इसलिए आप एक नौका विहार की सवारी पर यहाँ जा सकते हैं। यहाँ आयुर्वेदिक स्पा की भी व्यवस्था है. जिसे लेकर लोगों को आत्मिक एवं मानसिक शांति मिलती है. यहाँ वेमबानाद लेक भी है, जिसे देखने लोग आते है। यह केरल का सबसे बड़ा लेक है, साथ ही ये भारत का सबसे लम्बा लेक है. इस लेक पर क्रुज से जाकर आप सूर्योदय या सूर्यास्त का मजा ले सकते है।

6). मुन्नार

दक्षिण भारत के केरल का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन मुन्नार है। मुन्नार में तीन नदियाँ कुण्डले, मुद्रपुज्हा एवं नाल्लाथान्नी का मिलन होता है. यह पश्चिमी घाट पर 1524 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहाँ 80 हजार मील के क्षेत्र में हरी चाय के बागान है, जो ऊँची पहाड़ी के ढाल में स्थित है। आप इन बागानों को देख बहुत अच्छा महसूस करेंगें. हरे भरे परिदृश्य, झरने, झील, जंगल और चाय बागान इस जगह को पृथ्वी पर एक स्वर्ग बनाते हैं. यहाँ आप पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसे एडवेंचर का भी मजा ले सकते है।

केरल का यह सुंदर पर्वतीय स्थल समुद्री तल से 915 मीटर की ऊंचाई पर है। पेरियार वन्यप्राणी उद्यान के रास्ते में पड़ता है। किसी समय में ट्रावनकोर के महाराजाओं का ग्रीष्मकालीन आवास गृह हुआ करता था। सड़क किनारे यहाँ चाय, कॉफी, इलायची, रबर व यूक्लिप्टस के बागान और साथ में प्राकृतिक घास के मैदान व घने जंगल मिलते हैं। यह स्थान कोट्टयम से 75 कि.मी. दूर है।

यह पर्वतीय स्थल केरल के उत्तर-पूर्वी भाग में समुद्र तल से 1300 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। विथीरी कॉफी, चाय, इलायची, काली मिर्च व रबर के लिए प्रसिद्ध है। कोहरे से ढकी पहाडि़यां तथा विस्मयकारी दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। कोझीकोड से 100 कि.मी. दूर है।

9). पोनमुडी

समुद्र स्तर से 915 मीटर ऊंचाई पर स्थित पोनमुडी एक संकीर्ण, घुमावदार रास्तों वाला पर्वतीय स्थल है। सुंदर पहाड़ी फूलों, विलक्षण तितलियों, छोटी-छोटी नदियों तथा झरनों के लिए प्रसिद्ध यह स्थान ट्रेकिंग के लिए भी प्रसिद्ध है। यह स्थल तिरुवनंतपुरम से 61 कि.मी. की दूरी पर है।

10). पेरियार

यह वन्यप्राणी उद्यान भारत के बड़े वन्य प्राणी उद्यानों में से एक है। पेरियार वन्यप्राणी उद्यान बाघ संरक्षण के लिए है। 777 वर्ग किलोमीटर में फैले इस अभयारण्य की सुंदरता यहाँ के घने जंगल और 20 वर्ग किलोमीटर में फैली झील है। नौका विहार द्वारा इस वन्यप्राणी उद्यान को देख सकते हैं। हाथियों के झुंड यहाँ का आकर्षण हैं जो झील के पानी में उतर आते हैं। बाघ, सांभर, जंगली भैंसा, धब्बेदार हिरन, चीता, मालाबार गिलहरियां तथा धारीदार गर्दन वाला नेवला आदि भी यहाँ दिख्तें हैं। एक महत्त्वपूर्ण मसाला व्यापार केंद्र, कुमली भी पास में है। यह स्थान कोच्चि से 190 किलोमीटर की दूरी पर है।

11). कोलाम वाटर स्पोर्ट्स

मालाबार तट का प्राचीनतम बंदरगाह कोलाम कभी अंतर्राष्ट्रीय मसाला व्यापार केंद्र था। तिरुअनंतपुरम के उत्तर में इस ऐतिहासिक शहर का 30 प्रतिशत हिस्सा अस्थमुडी झील से घिरा है। कोलाम तथा अलाप्पुजा के बीच यह 8 घंटे का सफर सबसे लंबा तथा केरल के जलप्रपातों का मोहक अनुभव है। कोलाम तिरुअनंतपुरम से लगभग 72 किलोमीटर दूर है।

12). अलाप्पुजा

नौका दौड़, हाउसबोट, समुद्री किनारों, समुद्री उत्पाद तथा जूट उद्योगों के लिए प्रसिद्ध अलाप्पुजा को ‘पूरब का वेनिस’ भी कहा जाता है। केरल में कट्टानड़ ही शायद विश्व का ऐसा स्थान है जहां समुद्र तल से नीचे खेती की जाती है।

13). कुमाराकम

कोट्टयम से 12 किलोमीटर दूर यह तंबानड़ स्थल झील के किनारे स्थित है। इसे कट्टानड़ के जलप्रपातों का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। ‘कुमाराकम पक्षी उद्यान’ विश्व के प्रवासी पक्षियों का मनपसंद बसेरा है।

14). कोच्चि

केरल की व्यावसायिक तथा औद्योगिक राजधानी कोच्चि विश्व के बेहतरीन प्राकृतिक बंदरगाहों में से एक है। इस शहर में राष्ट्रमंडल का प्राचीनतम यहूदी प्रार्थना भवन तथा अनेक प्राचीन चर्च व मंदिर भी हैं। इस यहूदी प्रार्थना भवन के आस-पास जीउ टाऊन है जो मसाला व्यापार तथा कलाकृतियों की दुकानों का केंद्र है। इस सुंदर टापुओं वाले शहर में अरब, चीन, हालैंड, ब्रिटेन तथा पुर्तग़ाल के अनेक समुद्री यात्रियों का प्रभाव देखने को मिलता है। कोच्चि में घूमने का पूरा आनंद साधारण नौकाओं में बैठकर ही लिया जा सकता है। कोच्चि भारत के सभी शहरों से वायु, समुद्र तथा रेलवे लाइनों से पूरी तरह जुड़ा हुआ है।

और अधिक लेख –

  • केरल की जानकारी, तथ्य, इतिहास
  • उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थल की जानकारी
  • आंध्र प्रदेश के पर्यटन स्थल की जानकारी

Related Posts

असम के पर्यटन स्थल की जानकारी | Assam Tourist Places in Hindi

असम के पर्यटन स्थल की जानकारी | Assam Tourist Places in Hindi

अंडमान निकोबार द्वीप समूह प्रसिद्ध पर्यटन - Andaman And Nicobar Islands Tourism in Hindi

अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर्यटन स्थल Andaman And Nicobar Islands Tourism

Leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You will be redirected to your dashboard shortly. We will also call you back in 24 hrs .

  • 30 केरल के दर्शनीय स्थल जहाँ आप पारंपरिकता से रुबरू होंगे!

23 Mar 2023

केरल दक्षिण भारत में बसा वो राज्य है जो बीचों और बाँधों के लिए मशहूर है। विभिन्न प्रकार की चाय और कॉफी की चुस्कियाँ लेते-लेते आपका मन नहीं भरेगा। खड़े मसालों की सौंधी खुशबू आपको रसोई के नटखट और चटपटे-से स्वाद का स्मरण करवाएगा। केरल के दर्शनीय स्थल आपके इन सभी एहसासों को जीवंत कर देंगे।

केरल के 30 दर्शनीय स्थल

अगर आप आनंदविभोर होकर इस सफर की शुरुआत करना चाहते है तो आइए केरल के दर्शनीय स्थल की सूची पर ध्यान एकत्रित करें:

1. अल्लेप्पी – पूर्व का वैनिस

अलेप्पी: केरल के दर्शनीय स्थल में से एक है

यह केरल के टॉप पर्यटन स्थल में से एक है। पूर्व का वैनिस कहा जाने वाला ये स्थान केरल की सबसे आकर्षक जगह है। इसकी असीम सुंदरता, बैकवॉटर यात्रा हर साल यात्रियों को भारी मात्रा में आकर्षित करती है। नारियल के पेडो़ से होकर गुज़रती नौकाऐं आपको आनंद प्रदान करेंगी। यहाँ का सादगी से भरा जीवन आपको अपना बनाने की कोशिश करेगा। हाउस बोट में रहना आपको एक नया अनुभव देगा। आप यहाँ आकर केरल के पारंपरिक भोजन का स्वाद भी चख सकते हैं। यहाँ की बोट रेस भी यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय है।

ठहरने के स्थान: रमाडा बाय विन्धम अल्लेप्पी, थारवाडु हेरिटेज, बैम्बू लैगून, ट्रीबो ट्राइस्ट पाल्मायरा ग्रैंड सुइट करने के लिए चीजें: खरीदारी: अपने प्रियजन के लिए स्मृति चिन्ह खरीदें, नाइटवॉक: कैम्पफायर का आनंद लें, मंदिर:धार्मिक स्थल का दौरा करें, समुद्र तट सूरज को डूबते हुए देखें घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: अलाप्पुझा समुद्र तट, कृष्णापुरम पैलेस, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, मरारी समुद्र तट, रेवी करुणाकरण संग्रहालय, मरारी समुद्र तट, पुन्नमदा झील, पथिरमनल, और अम्बालापुझा में श्री कृष्ण मंदिर। अलेप्पी में स्नेक बोट रेस भी भीड़ खींचने वाली एक अन्य जगह है। यात्रा का सर्वोत्तम समय: सितंबर से मध्य मई निकटतम हवाई अड्डा: कोच्चि हवाई अड्डा, जो शहर से 53 किमी दूर है। निकटतम रेलवे स्टेशन: अलेप्पी रेलवे स्टेशन; यह शहर की सीमा के भीतर है।

और जानें: Places To Visit In Kerala During Monsoon

Kerala Holiday Packages On TravelTriangle

A holiday in Kerala will fill you with memories. Witness pristine backwaters with comfortable houseboats, lush green hill stations, waterfalls, and plantations of tea and spice. Indulge in an ayurvedic massage or taste exotic cuisines. Book a Kerela holiday on TravelTriangle. Best prices guaranteed.

kerala tourism in hindi

Spellbinding Cochin Family Tour 2D/1N Package @ Rs 2,750

Plan your trip today!

kerala tourism in hindi

Marvelous Kerala Tour Package of Alleppey 3D/2N @ Rs 7,500

Get quotes from multiple travel experts.

kerala tourism in hindi

Alleppey-Kovalam Family Package 4D/3N @ Rs 9,000

Compare & customize quotes before booking.

kerala tourism in hindi

Wonderful Kerala Family Tour 5D/4N Package @ Rs 12,800

Have Questions? Talk to our travel experts today.

Delightful Kerala Family Tour 8D/7N Package @ Rs 21,700

Best prices guaranteed. EMI option available.

kerala tourism in hindi

See more at TRAVELTRIANGLE.COM

2. मुन्नार – हनीमून गंतव्य

मुन्नार के चाय बागान, केरल के दर्शनीय स्थल में से एक है

आपको इस केरल के पर्यटन स्थल अवश्य जाना चाहिए। मुन्नार दर्शनीय स्थल केरल का पहाड़ी इलाक़ा है। बादलों को स्पर्श करते ऊँचे-ऊँचे पहाड़ आपको ऐसा एहसास कराऐंगे कि, आपके हाथ उठाते ही आप बादलों को अपनी मुट्ठी में समेट लेंगे। शादीशुदा जोड़ों के लिए ये बेहद खूबसूरत गंतव्य माना जाता है। आरामदायक और लुभावने रैज़ॉर्ट आपकी यात्रा को बेहद सुगम बनाऐंगे। ये पहाड़ का डिज़ाइन मुख्यतः चाय के उत्पादन के लिए किया गया है। चाय की सौंधी खुशबू आप अंतःकरण में लीन हो जाएगी।

ठहरने के स्थान: चांडीज़ विंडी वुड्स, पल्लीवासल, द पैनोरमिक गेटअवे, फ़ॉरेस्ट ग्लेड, डेवोनशायर ग्रीन्स करने के लिए चीजें: प्लांटेशन रिज़ॉर्ट, कोलुक्कुमलाई – टी एस्टेट टूर्स, इको पॉइंट – कैम्पिंग और ट्रैकिंग, एराविकुलम नेशनल पार्क – दुर्लभ प्रजाति के स्थान घूमने की अवधि: 2 रातें/3 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: टाटा चाय संग्रहालय, मीसापुलिमला, ब्लॉसम पार्क, पोथामेडु व्यूप्वाइंट, लाइफ ऑफ पाई चर्च, अट्टुकल झरने, चेयप्पारा झरने, टॉप स्टेशन, मरयूर डोलमेंस, इंडो स्विस डेयरी फार्म, कुंडला झील, लॉकहार्ट गैप, मट्टुपेट्टी बांध, अनामुडी, और एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान यात्रा का सर्वोत्तम समय: अक्टूबर से मार्च निकटतम हवाई अड्डा: कोच्चि हवाई अड्डा, हिल स्टेशन से मात्र 143 किमी की दूरी पर है। निकटतम रेलवे स्टेशन: अलुवा रेलवे स्टेशन, जो मुन्नार से 110 किमी दूर है।

3. वायनाड – साधा जीवन व संस्कृति

केरल के दर्शनीय स्थल में से एक वायनाड का हरा-भरा वातावरण पर्यटकों को मोहित करता है

केरल के पर्यटन स्थल में शामिल ये स्थान केरल की सबसे ज़्यादा हरियाली युक्त जगह है। प्रकृति और मानव-निर्मित साधनों का ये बहुत उम्दा मिश्रण है। यहाँ की खास बात है केरल की सरल व साधारण संस्कृति और रीति-रिवाज़ जो आपको ग्रहण करने में ज़रा भी कठिनाई नहीं होगी। मलयालम में वायनाड का अर्थ होता है- धान के खेतों की भूमि। आप इस प्रदूषणरहित वातावरण में चैन की साँस ले सकेंगे वरना आज के समय में तो हर जगह प्रदूषण ग्रस्त है। यह सबसे मशहूर केरल के दर्शनीय स्थल में से है।

ठहरने के स्थान: अरयाल, बाणासुर हिल, वायनाड वाइल्ड – सीजीएच अर्थ, माउंट ज़ानाडू करने के लिए चीजें: कुरुवा द्वीप: बांस राफ्टिंग का आनंद लें, पूकोडे झील: नौकायन का आनंद लें, कैम्पिंग और साइकिलिंग घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: वायनाड के शीर्ष पर्यटन स्थलों के अलावा, तुषारगिरी झरने, थिरुनेली मंदिर, बाणासुर हिल, लक्कीडी व्यू प्वाइंट, पी कुरुवद्वीप, पुलियारमाला जैन मंदिर, काबिनी, पापनाशिनी नदी और पदिनजराथरा बांध हैं। यात्रा का सर्वोत्तम समय: अक्टूबर से मई; साहसिक प्रेमियों को ट्रैकिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों का आनंद लेने के लिए जुलाई और अगस्त के मानसून महीनों के दौरान यहाँ आना चाहिए। निकटतम हवाई अड्डा: कालीकट में कारीपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा केवल 95 किमी दूर है। निकटतम रेलवे स्टेशन: कोझिकोड रेलवे स्टेशन, जो वायनाड से 72 किमी दूर है।

और जानें: 4 Days In Kerala Guide

4. थेक्कड़ी – वन्यजीवों का स्थान

केरल के दर्शनीय स्थल में से एक थेक्कड़ी में नदी के किनारे का दृश्य पर्यटकों को आकर्षित करता है

यह पर्वतीय स्थल इडुक्की जिले में स्थित है। यह स्थान पेरियर वन्यजीव अभ्यारण के लिए लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय है। यह बहुत-से विलुप्त जानवरों और 200 से भी अधिक पक्षियों का निवास स्थान है।मुख्यतः यह हाथियों का स्थल है पर अन्य जीव भी आपको यहाँ देखने मिलेंगे जैसे-बाघ, जंगली बिल्ली, सांभर, नीलगिरी लंगूर, गौर आदि। यदि आप घने जंगल के बीच से होती हुई नदी से गुज़रना चाहते है तो आप अपनी ये इच्छा पूर्ण कर सकते हैं क्योंकि यहाँ नौकाओं की भी व्यवस्था है।यह सबसे मशहूर केरल के दर्शनीय स्थल में से है।

ठहरने के स्थान: एलिफेंट कोर्ट, पैराडाइसा प्लांटेशन रिट्रीट, द माउंटेन कोर्टयार्ड, फॉरेस्ट कैनोपी, पोएट्री सरोवर पोर्टिको करने के लिए चीजें: थेक्कडी बोटिंग टूर, बांस राफ्टिंग और थेक्कडी में लंबी पैदल यात्रा, बॉर्डर हाइकिंग, जंगल नाइट पेट्रोलिंग घूमने की अवधि: 1 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: थेक्कडी में घूमने के लिए शीर्ष स्थानों के अलावा, पेरियार झील, कदाथनदान कलारी केंद्र, हाथी जंक्शन, दीपा वर्ल्ड स्पाइस और आयुर्वेदिक गार्डन, कुमिली, रामक्कलमेडु, मुल्लापेरियार बांध, पेरियार टाइगर ट्रेल, मुद्रा सांस्कृतिक केंद्र, वंदिपेरियार,चेल्लारकोविल, मुरीक्कडी, और वंदनमेडु। यात्रा का सर्वोत्तम समय: नवंबर से मई की शुरुआत तक निकटतम हवाई अड्डा: मदुरै हवाई अड्डा सिर्फ 136 किमी दूर है। निकटतम रेलवे स्टेशन: कोट्टायम रेलवे स्टेशन 114 किमी दूर है।

5.श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर – धार्मिकता की गूँज

पद्मनाभास्वामी मंदिर केरल के धार्मिक स्थलों में से एक है

केरल के धार्मिक स्थल में यह मंदिर अपनी अलग पकड़ बनाए बैठा है। भगवान विष्णु के इस मंदिर को बड़ी ही कलाकारी से बनाया गया है। जीवंत हो उठने वाली मूर्तियां व उत्तम श्रेणी की वास्तुकला मंदिर के हर एक कोने को जागृत कर देती है। यह देश का सबसे प्राचीन विष्णु मंदिर है। यहाँ सबसे ज़्यादा भक्त नवंबर,दिसंबर,मार्च व अप्रैल के अंतर्गत कुछ विशेष त्योहारों पर आते हैं। धार्मिक होने के बहाने ही आप इस लुभा देने वाली जगह आ सकते हैं। यह सबसे मशहूर केरल के दर्शनीय स्थल में से है।

ठहरने के स्थान: होटल प्रतिभा हेरिटेज, नलिनम होमस्टे, होटल राजधानी करने के लिए चीजें: धार्मिक स्थलों का भ्रमण,स्थानीय भोजन का आनंद लें घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: कुथिरामलिका पैलेस संग्रहालय,नेय्यर बांध और वन्यजीव अभयारण्य,पूवर द्विप,कनककुन्नू महल,विझिंजम रॉककट गुफा,नेपियर संग्रहालय यात्रा का सर्वोत्तम समय: अक्टूबर से फरवरी तक निकटतम हवाई अड्डा: निकटतम हवाई अड्डा त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है निकटतम रेलवे स्टेशन: तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन

और जानें: Off Season In Kerala Is The Best Time

Planning your holiday in Kerala but confused about what to do? These Kerala travel stories help you find your best trip ever!

Real travel stories. Real stays. Handy tips to help you make the right choice.

kerala tourism in hindi

Vivek Writes How His Kerala Honeymoon Was A Perfect Start To His Married Life

Houseboats, Backwaters, & Beauty all around!

kerala tourism in hindi

Pranav Lists The Best Places In Kerala That He Enjoyed On His Honeymoon

Kochi, Munnar, Thekkady, Alleppey, & lots of pretty islands!

kerala tourism in hindi

Vishu Tells How Kerala Turned Out To Be The Ultimate Honeymoon Destination

Tea plantations, Backwaters, Houseboats, & More!

kerala tourism in hindi

Here Is Why Rajeev Can’t Stop Talking About His Romantic Trip To Kerala

Canoes in backwaters, houseboats, waterfalls, & much more!

kerala tourism in hindi

Manish’s Family Trip To Kerala Illustrates The Beauty Of God’s Own Country

There were warerfalls, lush hills, beaches, & backwaters!

kerala tourism in hindi

Kanika Proves That Traveling With An Infant To Kerala Is Totally Safe & Wonderful

Beaches, Backwaters, Spas, & More. Take me there now, please!

6. कोच्चि – अरब सागर की रानी

कोच्चि के बंदरगाह, केरल के दर्शनीय स्थल में से एक है

कोच्चि दर्शनीय स्थल को “अरब सागर की रानी” भी कहा जाता है। यह केरल का वित्तिय,व्यावसायिक व औद्योगिक केंद्र है। इस शहर में कुछ आर्ट गैलरी है जो, आपको कला के प्रति प्रोत्साहित करेंगी। देर रात तक आनंद प्राप्ति के लिए पब और जी तोड़ खरीदारी के लिए शॉपिंग आपको यहाँ आसानी से मिल जाएंगे। आपकी यात्रा बेहद रंगीन हो जाएगी।सुंदर प्राकृतिक नज़ारों के लिए आप बीच का रुख भी कर सकते हैं।अपनी मन की शांति के लिए मंदिरों की शरण भी ली जा सकती है।

ठहरने के स्थान: सी लैगून हेल्थ रिज़ॉर्ट, सी लैगून हेल्थ रिज़ॉर्ट, हॉलिडे इन कोचीन, द मर्सी, त्रावणकोर कोर्ट बाय स्प्री, ग्रैंड होटल कोचीन करने के लिए चीजें: तस्वीरें क्लिक करें, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, स्थानीय भोजन का आनंद लें, खरीदारी करें घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: फोर्ट कोच्चि, वाइपीन बीच, चेराई बीच, अंधकरनझी बीच, चीनी मछली पकड़ने के जाल, मरीन ड्राइव, सेंट फ्रांसिस चर्च, सांता क्रूज़ का बेसिलिका, बोलघट्टी द्वीप, थ्रिक्कारा मंदिर यात्रा का सर्वोत्तम समय: जुलाई से अप्रैल निकटतम हवाई अड्डा: कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निकटतम रेलवे स्टेशन: कोच्चि रेलवे जंक्शन

7.कोवलम – ग्रामीण जीवन व बीच का संगम

केरल के दर्शनीय स्थल में से एक कोवलम के समुद्र तट का दृश्य आकर्षित करता है

अरब सागर के तटीय इलाकों पर बसा यह गाँव इसके पास मौजूदा तीन बीचों के लिए प्रख्यात है। ये तीन बीच हैं- लाईटहाऊस बीच, समुद्र बीच व हवाह बीच जो इसके सौंदर्य को चौगुना करते हैं। ये पूरा इलाक़ा लंबे-लंबे नारियल के पेड़ों से घिरा हुआ है इसलिए आपको यहाँ ताज़ा नारियल चखने को मिलेंगे। योगा, ध्यान लगाना यहाँ के माहौल को और अधिक शांतिपूर्ण हबनाता है। यह विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी का गंतव्य स्थान भी है जैसै- पारंपरिक मसालें, लकड़ी की मूर्तियां, हस्तशिल्प।

ठहरने के स्थान: होटल जैस्मीन पैलेस कोवलम, होटल समुद्र केटीडीसी, जुमायरा रेजीडेंसी, कोवलम बीच होटल, अनविंड होटल और रिसॉर्ट्स करने के लिए चीजें: दर्शनीय स्थलों की यात्रा करें – शहर की खोज के लिए एक भ्रमण, हाउसबोट में एक रात बिताएं, साहसिक खेलों को मौका दें घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: लाइटहाउस बीच, हवा बीच, द लाइटहाउस, समुद्र तट, तिरुवल्लम परसुराम मंदिर, विझिंजम समुद्री एक्वेरियम, हैल्सियॉन कैसल, अक्कुलम झील, विझिंजम फिशिंग हार्बर, कोवलम जामा मस्जिद, वेल्लयानी झील, करमना नदी, अरुविक्कारा, रॉक कट गुफाएं, और वलियाथुरा पियर. यात्रा का सर्वोत्तम समय: सितंबर से मई निकटतम हवाई अड्डा: त्रिवेन्द्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मात्र 15 किमी दूर है। निकटतम रेलवे स्टेशन: त्रिवेन्द्रम रेलवे स्टेशन सिर्फ 14 किमी दूर है।

और जानें: Trekking In Kerala

8. पूवर – सौंदर्यपूर्ण द्वीप

केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक का वातावरण सुंदर है

यह एक शोभायमान द्वीप है जो थिरुवनंनथपुरम से 27 किमी की दूरी पर स्थित है। दूर-दूर तक फैला रेत आनंदमयी वातावरण और मचलती हवा का संगम मदहोश कर देने वाला है। एक ऐसा स्थान जहाँ अरब सागर, नेय्यर नदी और भूमि आपस में मिलती है, यकीनन यह देखने लायक जगह है। खासकर उन लोगों के लिए जो प्रकृति और शांति प्रेमी हैं। अज्ञात बीच व केरल के बैकवाटर इस जगह को देखने लायक बनाते हैं। भारी मात्रा में आपको का यहाँ सुकून की प्राप्ति होगी और आप यहाँ बार-बार आना चाहेंगे।

ठहरने के स्थान: निरामया रिट्रीट, पूवर आइलैंड रिज़ॉर्ट, इसोला डि कोको करने के लिए चीजें: सुंदर दृश्य का आनंद लें, चित्रों पर क्लिक करें घूमने की अवधि: 1 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: अज़ीमाला शिव मंदिर, पूवर बीच, अर्जुन बैकवाटर्स यात्रा का सर्वोत्तम समय: अक्टूबर से फरवरी निकटतम हवाई अड्डा: त्रिवेन्द्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा केवल 30 किमी दूर स्थित है। निकटतम रेलवे स्टेशन: तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पूवर से 27 किमी दूर स्थित है

9. थ्रिस्सुर – शास्त्रीय कला व संस्कृति का केंद्र

थ्रिस्सुर, केरल के दर्शनीय स्थल में से एक है

केरल के दर्शनीय स्थल का गमन करने आए और थ्रिस्सुर ना घूमे तो आपकी यात्रा अधूरी ही मानी जाएगी। अगर आप केरल की शास्त्रीय कला और संस्कृति को अपने ज़हन तक उतारना चाहते है तो, ये स्थान आपके ही इंतज़ार में बैठा है। स्थानीय भाषा में मंत्रों का उच्चारण आपको केरल की संस्कृति से जोड़ेगा। कुछ अन्य जगह जिनका आप यहाँ आकर विचरण कर सकते हैं वह है- वदक्कुम्नंथन क्षेत्रम् मंदिर, शक्थन थंपुरम का मकबरा, अथिरापल्ली फॉल आदि।

ठहरने के स्थान: होटल निया रीजेंसी, कोच्चि मैरियट होटल, केपीएम ट्रिपेंटा होटल, होटल एबिस ग्रैंड, द मेबेरी करने के लिए चीजें: अथिराप्पिल्ली झरने का दृश्य देखें, वडक्कुनाथन मंदिर घूमें, केरल कलामंडलम का दौरा, स्नेहथीरम समुद्र तट पर घूमने का आनंद लें। घूमने की अवधि: 2 रातें/3 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: स्नेहथीरम बीच, वज़हाचल झरने, वडक्कुनाथन मंदिर, परमेकावु भगवती मंदिर और अथिराप्पिल्ली झरने घूमने का सबसे अच्छा समय: त्रिशूर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च है। त्रिशूर पूरम उत्सव की भव्यता का अनुभव करने के लिए अप्रैल और मई के दौरान भी यात्रा की जा सकती है। निकटतम हवाई अड्डा: कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निकटतम रेलवे स्टेशन: त्रिशूर रेलवे स्टेशन; तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, बैंगलोर, पुणे, मुंबई और दिल्ली से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

और जानें: Monsoon In Kerala

10.नेल्लीयमपैथी – प्राकृतिक वातावरण

केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक नेल्लीयमपैथी का, हरा-भरा वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करता है

केरल व तमिलनाडु की सरहद पर बसी यह जगह आपको किसी स्वप्न की भाँति लगेगी। हवाओं को चीरती हुई भीनी-सी खुशबू जो आपके नाक से होते हुए ज़हन में जा बसेगी वो खुशबू है- कॉफी की। आसपास का इलाक़ा हरियाली से परिपूर्ण है जहाँ चाय, कॉफी व इलाईची की खेती की जाती है। एक बढ़िया अवकाश को बिताने के लिए यहाँ आया जा सकता है जहाँ आप ऊँचे पहाड़ों पर मदहोश वातावरण के गवाह बन सकेंगे।

ठहरने के स्थान: कैलास प्लांटेशन, ग्रीनलैंड फार्महाउस रिज़ॉर्ट, कॉफ़ी वैली रिज़ॉर्ट करने के लिए चीजें: सुंदर दृश्य का आनंद लें, तस्वीरें क्लिक करें, आरामदायक सैर करें घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: नेलियामपैथी हिल्स, नेनमारा, पलागपंडी एस्टेट, पदागिरी, परम्बिकुलम वन्यजीव अभयारण्य, राजा की चट्टान, सीतारकुंडु व्यूप्वाइंट, पोथुंडी जलाशय, नेलियामपैथी गार्डन यात्रा का सर्वोत्तम समय: अक्टूबर से मार्च निकटतम हवाई अड्डा: कोयंबटूर हवाई अड्डा (113 किमी) दूर है। निकटतम रेलवे स्टेशन: पलक्कड़ रेलवे स्टेशन

11. कुमारकोम – सबसे शांत स्थानों में से एक

कुमारकोम केरल के दर्शनीय स्थल में से एक का दृश्य सुंदर है

Image Source

कुमारकोम केरल के सर्वश्रेष्ठ दर्शनीय स्थलों की सूची में एक विशेष स्थान रखता है। आकर्षक जलमार्ग, सजी हुई झीलें, सुगंधित नारियल के खांचे, ताजा धान के खेत, घने मैंग्रोव जंगल, रमणीय प्रामाणिक भोजन और हवा की प्रदूषणरहित ताजगी इस सूची में शामिल हो जाती है। इसके अलावा, कुमारकोम का हाउसबोट स्टे अल्लेप्पी की तुलना में बहुत अधिक एकांत और गोपनीयता प्रदान करता है। यहां तक ​​कि कुमारकोम के रिसॉर्ट्स भी असाधारण रूप से शांत और मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं।

ठहरने के स्थान: होटल ग्रीन फील्ड्स, होटल द क्लब, रॉयल रिवेरा होटल एंड रिज़ॉर्ट, लक्ष्मी होटल एंड रिज़ॉर्ट, होटल दुबई करने के लिए चीजें: हाउसबोट की सवारी, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य: पक्षियों को देखना, माया स्पा: आयुर्वेद की सुगंध से स्फूर्तिदायक, कथकली प्रदर्शन घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, कुमारकोम बैकवाटर्स, अरुविक्कुझी झरना, जुमा मस्जिद, थिरुनाक्करा महादेव मंदिर, वेम्बनाड झील, बे आइलैंड ड्रिफ्टवुड संग्रहालय, वलियापल्ली, चेरियापल्ली, कुमारकोम बीच और पथिरामल द्वीप। यात्रा का सर्वोत्तम समय: सितंबर से मई निकटतम हवाई अड्डा: कोच्चि हवाई अड्डा कुमारकोम से 85 किमी दूर है। निकटतम रेलवे स्टेशन: कोट्टायम रेलवे स्टेशन 16 किमी दूर है।

और जानें: Spas In Kerala

12. वागामोन – एकांत वातावरण

केरल के दर्शनीय स्थल में से एक वागामोन घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है

वागामोन नामक एक मनमोहक हिल स्टेशन है जो सभी हलचलों से छिपा हुआ है और आश्चर्यजनक रूप से केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। जादुई घास के मैदानों, रहस्यमय बगीचों, खूबसूरत घाटियों, सुगंधित चाय के बागानों और धुंध भरी घाटियों से सजी वागामोन पहाड़ियों ने निश्चित रूप से केरल के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में अपनी जगह बनाई है। वागामोन की ताजी हवा और पूरी तरह से सजे हुए बगीचे पर्यटकों का मनमोह लेती है।

ठहरने के स्थान: हनीकॉम्ब बाय एस्ट्रल इन, चिलैक्स, फाल्कन क्रेस्ट, लैवेंडर, द किसिंग माउंटेन करने के लिए चीजें: मुरुगन माला- ट्रैकिंग, ऑफ रोडिंग, वागामोन झील- नाव की सवारी, उलीपूनी वन्यजीव अभयारण्य- यात्रा घूमने की अवधि: 1 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: थंगल हिल, मुरुगन हिल, कुरीसुमाला, वागामोन पाइन वन, बैरेन हिल्स, पट्टुमला चर्च, वागामोन झील, मुंडकायम घाट, वागामोन झरना और मरामाला झरने। यात्रा का सर्वोत्तम समय: अगस्त की शुरुआत से मई तक निकटतम हवाई अड्डा: कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वागामोन से 94 किमी दूर है। निकटतम रेलवे स्टेशन: कोट्टायम रेलवे स्टेशन 15 किमी दूर है।

13. बेकल – धरती पर स्वर्ग

केरल के दर्शनीय स्थल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बेकल के समुद्र तट का दृश्य पर्यटकों को आकर्षित करता है

बेकल विशेष रूप से अपने प्रसिद्ध बेकल किले के लिए जाना जाता है, जिसे केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। रंग दे बसंती जैसी कई भारतीय फिल्में इस किले के परिसर में फिल्माई गई हैं। समुद्री हवा, सुहावना मौसम और अच्छी संगति, बेकल में अच्छा समय बिताने के लिए प्रमुख तत्व हैं। विदेशी सुंदरता और शांति के कारण, बेकल दक्षिण भारत के शीर्ष तीन हनीमून स्थानों में से एक है।

ठहरने के स्थान: ताज बेकल रिज़ॉर्ट और स्पा, ललित रिज़ॉर्ट और स्पा बेकल, कानन बीच रिसॉर्ट्स, मालाबार ओशनफ्रंट रिज़ॉर्ट और स्पा करने के लिए चीजें: बेकल किला-बेकल की महिमा और भव्यता का गवाह, बेकल बीच-स्वर्गीय स्वर्ग आनंद का अन्वेषण, नित्यानंद आश्रम गुफाएं-शांति का अनुभव घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: बेकल किला, अनंतपुरा मंदिर, वलियापरम्बा बैकवाटर्स, बेकल बीच, मल्लिकार्जुन मंदिर, चंद्रगिरि किला, कप्पिल बीच, नीलेश्वरम, बेकल होल एक्वा पार्क और पल्लीकेरे बीच। यात्रा का सर्वोत्तम समय: सितंबर से मई निकटतम हवाई अड्डा: बाजपे हवाई अड्डा निकटतम 72 किमी दूर है। निकटतम रेलवे स्टेशन: कासरगोड रेलवे स्टेशन बेकल से सिर्फ 12 किमी दूर है।

और जानें: Places To Visit In Kerala

14. कोझिकोड – प्रामाणिक मालाबार भोजन के लिए प्रसिद्ध

केरल के दर्शनीय स्थल में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक कोझिकोड पर पर्यटक नाव की सवारी का आनंद ले सकते है

कोझिकोड, जिसे कालीकट के नाम से भी जाना जाता है, केरल के सबसे सक्रिय व्यावसायिक शहरों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह स्थान अपनी संस्कृति, ऐतिहासिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों और पाक अनुभवों के लिए प्रसिद्ध है। शहर की वास्तुकला पर डच और ब्रिटिश का गहरा प्रभाव है। यह अपने प्रामाणिक मालाबार भोजन और विदेशी मसालों के लिए जाना जाता है जो भोजन को इतना स्वादिष्ट बनाते हैं। जब कालीकट में हों, तो दम बिरयानी, कल्लुमक्कया, चट्टी पथिरी और दाल हलवा जैसे व्यंजनों का आनंद लेना न भूलें।

ठहरने के स्थान: गेटवे होटल बीच रोड कोझिकोड, सनराइज होमस्टे करने के लिए चीजें: स्थानीय भोजन, वस्तुओं की खरीदारी करें घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: मननचिरा, कोनोली नहर, हिलिट मॉल, कल्लायी, ताली मंदिर, कप्पड़ बीच, कोझिकोड बीच, तुषारागिरी झरने, सरगालाया, पय्योली बीच, कोझिप्पारा फॉल्स और मातृ देई कैथेड्रल। यात्रा का सर्वोत्तम समय: सितंबर से मई निकटतम हवाई अड्डा: कालीकट में कारीपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा केवल 28 किमी दूर है। निकटतम रेलवे स्टेशन: कोझिकोड रेलवे स्टेशन शहर की सीमा के भीतर है।

15. वर्कला – केरल के सबसे सुंदर समुद्र तट में से एक

वर्कला का सुंदर दृश्य, केरल के दर्शनीय स्थल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है

वर्कला केरल के समुद्र तटीय इलाकों में सबसे अच्छी जगहों में से एक है। एक तरफ चट्टानें और दूसरी तरफ हरी-भरी हरियाली वाली आकर्षक तट रेखा हजारों पर्यटकों और जल-रोमांच के शौकीनों को समुद्र तट की ओर आकर्षित करती है। यह नाव की सवारी, सर्फिंग, पैरासेलिंग, जेटिंग, घुड़सवारी जैसी गतिविधियों के लिए लोकप्रिय है, जो इस समुद्र तट की जान हैं। सूर्यास्त के दौरान समुद्र तट की बेजोड़ सुंदरता अपने चरम पर होती है। रंग-बिरंगी किरणों की छटा एक अद्भुत वातावरण बनाती है। वर्कला हिंदू संस्कृति में एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान भी है। कई हिंदू मंदिरों से सुसज्जित, यह कई धार्मिक यात्रियों और विरासत प्रेमियों के लिए अच्छी जगह है। एक ही शहर में इतनी भीड़ होने के कारण, वर्कला निश्चित रूप से केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

ठहरने के स्थान: ज़ोस्टेल वर्कला, क्वालिटी इन, वर्कला क्लिफ़ विला, द लॉस्ट हॉस्टल, शॉर्ट जिराफ़ हॉस्टल करने के लिए चीजें: जल क्रीड़ा का आनंद लें, वर्कला संस्कृति केंद्र का दौरा करें, स्थानीय व्यंजन का आनंद लें। घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: वर्कला बीच, जनार्दन मंदिर, शिवगिरी मठ, कप्पिल झील, पापनासम बीच, जनार्दन स्वामी मंदिर, विष्णु मंदिर, अंजेंगो किला, सरकारा देवी मंदिर, वर्कला सुरंग और कडुवायिल थंगल दरगाह। यात्रा का सर्वोत्तम समय: अगस्त से मध्य मई निकटतम हवाई अड्डा: त्रिवेन्द्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 53 किमी दूर है। निकटतम रेलवे स्टेशन: वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन शहर की सीमा के भीतर है।

और जानें: Churches In Kerala

16. कन्नूर – द पिक्चर परफेक्ट कोस्टल टाउन

केरल के दर्शनीय स्थल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक के नदी के किनारे का दृश्य काफी खूबसूरत लगता है

Image Credit: Rajesh Kakkanatt for Wikipedia

कन्नूर, जिसे पहले कन्नानोर के नाम से जाना जाता था। यह केरल में 1 दिन के लिए सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है, जो बुनाई उद्योगों के लिए लोकप्रिय है। इस खूबसूरत औपनिवेशिक शहर के आकर्षण को महसूस करें, जो केरल के उत्तर पूर्वी तट पर स्थित है, इस स्थान के समुद्र तट शानदार काजू के बागानों, प्राचीन मंदिरों, शानदार स्मारकों और ब्रिटिश और डच शैली की इमारतों से घिरे हैं।

ठहरने के स्थान: होटल ब्लू नाइल, सेंट्रल एवेन्यू, ब्रॉड बीन, सी ब्रीज़ बीच इन, रॉयल उमर्स करने के लिए चीजें: बनाना बोट राइड, पैथलमाला ट्रैकिंग, बाइक ट्रिप, वेव रनर, बोटिंग घूमने की अवधि: 1 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: एझिमाला बीच, फोर्ट सेंट एंजेलोस, टेलिचेरी किला और राजराजेश्वर मंदिर यात्रा का सर्वोत्तम समय: ठंडी जलवायु का आनंद लेने के लिए अक्टूबर से मार्च। निकटतम हवाई अड्डा: कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निकटतम रेलवे स्टेशन: कन्नूर मेन

17. कासरगोड – केरल का तटीय स्वर्ग

कासरगोड केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है

Image Credit: Renjithks for Wikimedia Commons

केरल की सर्वश्रेष्ठ यात्रा स्थलों में से कासरगोड पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। बेकल के करीब स्थित, एक तरफ पश्चिमी घाट और दूसरी तरफ नीला अरब सागर के बीच, कासरगोड भगवान के अपने देश की एक आकर्षक सुंदरता है। इसमें घुमावदार पहाड़ियाँ, आलीशान नारियल के बागान, सुखदायक समुद्री हवा और कई विरासत मंदिर शामिल हैं। यह शांतिप्रिय यात्रियों को आकर्षित करता है लेकिन इसे केरल में सबसे अधिक फोटोजेनिक स्थानों में से एक माना जाता है।

ठहरने के स्थान: ललित रिज़ॉर्ट एंड स्पा बेकल, ताज बेकल रिज़ॉर्ट एंड स्पा, बेकल लिटिल हट होमस्टे करने के लिए चीजें: टहलें, तस्वीरें क्लिक करें घूमने की अवधि: 1 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: बेकल किला, मधुर मंदिर, थोनिकदावु और अनंतपुरा झील मंदिर, मालोम वन्यजीव अभयारण्य और रानीपुरम यात्रा का सर्वोत्तम समय: जून से नवंबर और जनवरी से फरवरी। गर्मियों के महीनों से बचें क्योंकि वे गर्म और आर्द्र होते हैं। निकटतम हवाई अड्डा: मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निकटतम रेलवे स्टेशन: कासरगोड का अपना रेलवे स्टेशन है

और जानें: Top Honeymoon Places In Kerala

18. किझुन्ना बीच – पूर्ण सांत्वना के लिए

किझुन्ना केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है

Image Credit: Ks.mini for Wikimedia Commons

केरल के एकांत समुद्र तटों में से एक के रूप में सूचीबद्ध, किझुन्ना समुद्र तट सुंदर, कम भीड़-भाड़ वाला और प्राचीन स्थान है। लाल और काली चट्टानों से सुसज्जित और हरे-भरे ताड़ के बागानों से घिरा, किज़ुन्ना बीच आराम करने और तरोताजा होने के लिए आदर्श स्थान है। लोग सप्ताहांत के दौरान इस सुंदर समुद्र तट पर आते हैं और धूप सेंकने, समुद्र तट पर टहलने और तैराकी का आनंद लेते हैं।

ठहरने के स्थान: कानबे बीच रिज़ॉर्ट, ओशन ग्रीन होमस्टे, मैस्कॉट बीच रिज़ॉर्ट करने के लिए चीजें: टहलें, तस्वीरें क्लिक करें घूमने की अवधि: 2 घंटे लोकप्रिय पर्यटक स्थल: एज़हारा बीच – किझुन्ना, अरक्कल संग्रहालय, मुनंबम, मप्पिला खाड़ी, कन्नूर शहर, सी व्यू पार्क और धर्मदाम द्वीप का जुड़वां समुद्र तट माना जाता है। घूमने का सबसे अच्छा समय: जून से अगस्त को छोड़कर पूरे साल। निकटतम हवाई अड्डा: कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निकटतम रेलवे स्टेशन: कन्नूर

19. इडुक्की – केरल का सच्चा रत्न

केरल के दर्शनीय स्थल इडुक्की में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक पर नदी का दृश्य पर्यटक देखने आते है

Image Credit: Shaji0508 for Wikimedia Commons

यदि विश्राम और ताजगी आपकी प्राथमिकता है तो केरल में सबसे अच्छे छुट्टियाँ बिताने के स्थानों में से एक, इडुक्की एक आदर्श स्थान है। हरी-भरी पहाड़ियों और आलीशान जंगलों के बीच स्थित, इडुक्की पर्यटन स्थल अपनी आश्चर्यजनक प्राकृतिक आभा और आकर्षणों से उत्साही यात्रियों, प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीनों को आकर्षित करता है। सुगंधित चाय और मसाले के बागानों से घिरा, इडुक्की निस्संदेह केरल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है जो ट्रेक, प्रकृति की सैर और पक्षियों को देखने के लिए उपयुक्त है।

ठहरने के स्थान: बेस्ट मिस्ट होम स्टे, मीडोज प्राइड होमस्टे, ओलिविया होमस्टे, जॉन्स विला होमस्टे, ग्रीन स्पॉट होमस्टे करने के लिए चीजें: ट्रैकिंग, कैम्पिंग, पैराग्लाइडिंग, मिस्टी माउंटेन रिज़ॉर्ट घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: थट्टेक्कड़ पक्षी अभयारण्य या सलीम अली पक्षी अभयारण्य, कोलुक्कुमलाई टी एस्टेट, थॉम्मनकुथु फॉल्स, रामक्कल, कलवरी माउंट, इडुक्की आर्क बांध, चेयप्पारा झरने और कलवरी माउंट यात्रा का सर्वोत्तम समय: जून से अगस्त और नवंबर से जनवरी निकटतम हवाई अड्डा: कोच्चि निकटतम रेलवे स्टेशन: थेनी- इडुक्की से 60 किमी।

और जानें: Kerala In June

20. मुनरो द्वीप – यात्रा के लिए रोमांचक स्थल

केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक मुनरो द्विप है

Image Credit: Wikimedia Commons

केरल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक, मुनरो द्वीप अष्टमुडी झील और कल्लादा नदी के संगम पर स्थित है, कोल्लम से 27 किमी दूर, मुनरो द्वीप केरल में नहर क्रूज के लिए लोकप्रिय है। कर्नल मुनरो के नाम पर रखा गया यह स्थान फूस के घरों, नारियल के बागानों, संकीर्ण नहरों, लैगून और मैंग्रोव जंगलों के साथ केरल के सुंदर ग्रामीण परिदृश्य को प्रदर्शित करता है। केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक गिना जाने वाला मुनरो द्वीप हर साल सितंबर में आयोजित होने वाली कल्लाडा बोट रेस के लिए भी प्रसिद्ध है। मुनरो द्वीप का कैनाल क्रूज़ जिला पर्यटन संवर्धन परिषद द्वारा चलाया जाता है। यात्रा दिन में दो बार चलती है, सुबह 9:00 बजे और दोपहर 2 बजे। क्रूज के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 500 रुपये है।

ठहरने के स्थान: मोनेरो मीडोज, मुनेरो आइलैंड लेक रिज़ॉर्ट, द मोनेरो वाइब इन करने के लिए चीजें: टहलें, दृश्य का आनंद लें, फोटो क्लिक करें घूमने की अवधि: 5-6 घंटे लोकप्रिय पर्यटक स्थल: थंगास्सेरी लाइट हाउस, कोल्लम बीच और तिरुमुल्लावरम बीच घूमने का सबसे अच्छा समय: मानसून को छोड़कर पूरे साल। निकटतम हवाई अड्डा: त्रिवेन्द्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निकटतम रेलवे स्टेशन: मुनरो द्वीप रेलवे स्टेशन

21. कव्वायी बैकवाटर – आश्चर्यजनक बैकवाटर लैंडस्केप

कव्वायी बैकवाटर्स, केरल के दर्शनीय स्थल में से एक है

Image Credit: Vinayaraj for Wikimedia Commons

केरल बैकवाटर के वास्तविक आकर्षण का आनंद लेने के लिए, कव्वायी बैकवाटर द्वीप आपके केरल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सूची में जरूर होना चाहिए। राज्य में तीसरे सबसे बड़े बैकवाटर और केरल में देखने के लिए सबसे सुंदर स्थानों में से एक के रूप में गिना जाने वाला, कव्वई बैकवाटर्स द्वीप कववई नदी और उसकी सहायक नदियों कुप्पिथोडु, कोनकोल और कुनियान के संगम पर बना है। कव्वई बैकवाटर्स, जिसे स्थानीय तौर पर कव्वई कयाल के नाम से जाना जाता है, पर द्वीपों और उसके आसपास हाउसबोट में यात्रा की जा सकती है।

ठहरने के स्थान: कव्वायी रिवेरा, कावयि बीच हाउस करने के लिए चीजें: सुंदर दृश्य का आनंद लें, फोटो क्लिक करें घूमने की अवधि: 2 घंटे लोकप्रिय पर्यटक स्थल: इदायिलाकाडु द्वीप में स्थित पवित्र साँप वन यात्रा का सर्वोत्तम समय: सुखदायक मौसम के लिए अक्टूबर से मार्च। निकटतम हवाई अड्डा: कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निकटतम रेलवे स्टेशन: पय्यानूर

और जानें: Kerala In Summer

22. कुट्टनाड – केरल का चावल का कटोरा

कुट्टनाड, केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है

Image Credit: Viswaprabha for Wikimedia Commons

अलाप्पुझा क्षेत्र में स्थित, कुट्टनाड आकर्षक गांवों, बैकवाटर, नदियों और कृषि भूमि के साथ ग्रामीण परिदृश्य को देखने और अनुभव करने के लिए केरल के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है। इसके अलावा, नहरों और अंतर्देशीय जलमार्गों से घिरी कृषि भूमि के साथ केरल की विश्व स्तर पर प्रसिद्ध पारंपरिक विरासत कृषि प्रणाली को देखने के लिए कुट्टनाड एक आदर्श स्थान है।

ठहरने के स्थान: वार्मथ लेक हेवन, त्रिवेणी रिवर पैलेस करने के लिए चीजें: सुंदर दृश्य का आनंद लें, फोटो क्लिक करें घूमने का सबसे अच्छा समय: अक्टूबर से मार्च के महीने बेहद सुखद होते हैं। घूमने की अवधि: 1 दिन लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण: पुन्नमदा झील और पम्पा नदी निकटतम हवाई अड्डा: कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निकटतम रेलवे स्टेशन: अलाप्पुझा

23. पलक्कड़ – प्रकृति का आनंद

पलक्कड़ केरल का दर्शनीय स्थल है

Image Credit: Rajesh Kakkanatt for Wikimedia Commons

पलक्कड़ में सबसे अद्भुत मौसम, सुरम्य पहाड़, चमचमाती झीलें, सुंदर बांध, हरे-भरे जंगल और राजसी मंदिर और किले हैं। यह हरी-भरी हरियाली इसे केरल के सबसे अधिक कायाकल्प करने वाले वन पर्यटन स्थलों में से एक बनाती है। विशाल धान सम्पदा और चाय बागानों के साथ, केरल के प्रसिद्ध स्थानों में से एक, पलक्कड़ को ‘केरल के अन्न भंडार’ के रूप में जाना जाता है।

ठहरने के स्थान: ट्री टॉप रिज़ॉर्ट, विथिरी रिज़ॉर्ट, मिस्टी वैली हिल रिसॉर्ट्स, मिस्टी वैली हिल रिसॉर्ट्स, कॉफ़ी वैली रिसॉर्ट्स करने के लिए चीजें: फैंटेसी पार्क का दौरा करें, पलक्कड़ किला देखने जाएं, रॉक गार्डन, मालमपुझा बांध घूमने जाएं। घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: साइलेंट वैली नेशनल पार्क, पलक्कड़ किला, मालमपुझा गार्डन और बांध, परम्बिकुलम वन्यजीव अभयारण्य, जैन मंदिर और सीतारगुंडु दृष्टिकोण घूमने का सबसे अच्छा समय: नवंबर से मार्च के महीने यहां बेहद सुखद होते हैं। निकटतम हवाई अड्डा: कोयंबटूर हवाई अड्डा निकटतम रेलवे स्टेशन: पलक्कड़ रेलवे स्टेशन और पलक्कड़ टाउन रेलवे

और जानें: Holiday Homes In Kerala

24. मलप्पुरम – वैदिक शिक्षण और इस्लामी दर्शन केंद्र

केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक पर सुहावना मौसम है

Image Credit: Wikipedia

केरल में देखने के लिए सबसे अनोखी लेकिन सबसे अच्छी जगहों में से एक मलप्पुरम है। स्थानीय रूप से ‘पहाड़ियों के ऊपर भूमि’ के रूप में अनुवादित यह स्थान विशाल सागौन के बागानों के लिए प्रसिद्ध है और इसमें कई विरासत मंदिर, मस्जिद और ऐतिहासिक स्मारक हैं। जिसे देखने के लिए पर्यटक आते है।

ठहरने के स्थान: करिबू रेजीडेंसी, रेडबेल सूट मालापुरम करने के लिए चीजें: सागौन संग्रहालय, नेदुमकायम वर्षावन, नौकायन, कैम्पिंग घूमने की अवधि: 1 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: नीलांबुर टीक संग्रहालय, कोट्टक्कुन्नु और तिरुमंधमकुन्नु भगवती मंदिर यात्रा का सर्वोत्तम समय: बारिश की सुंदरता का आनंद लेने के लिए जुलाई से सितंबर। शहरों की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए नवंबर से फरवरी। निकटतम हवाई अड्डा: कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निकटतम रेलवे स्टेशन: अंगदिप्पुरम- मलप्पुरम से 16 किमी दूर निकटतम रेलवे स्टेशन है।

25. पोनमुडी – स्वर्ण शिखर

पोनमुडी में सूर्यास्त, केरल के दर्शनीय स्थल में से एक है

Image Credit: Arunelectra for Wikipedia

यदि आप पहाड़ी क्षेत्र घूमने के लिए उत्सुक हैं और हरे-भरे धुंध से भरी पहाड़ियों के बीच खुद को खोना चाहते हैं, तो पोनमुडी पहाड़ियाँ आपके लिए सही जगह है। यह पैदल यात्रियों और ट्रैकर्स के लिए भी केरल के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है, क्योंकि यहां देखने के लिए बहुत कुछ है। कई संकरी घुमावदार सड़कों के साथ, पूवर का परिदृश्य अवास्तविक लगता है। चारों ओर फैले चाय के बागान इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं।

ठहरने के स्थान: केटीडीसी गोल्डन पीक, होटल रोहिणी इंटरनेशनल। हिल व्यू स्टे इन करने के लिए चीजें: सुंदर दृश्य का आनंद लें, फोटो क्लिक करें घूमने की अवधि: 1 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: मीनमुट्टी झरना, मनकायम झरना, और पोनमुडी रॉक घूमने का सबसे अच्छा समय: पूरे साल भर निकटतम हवाई अड्डा: त्रिवेन्द्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पोनमुडी से 67 किमी दूर है निकटतम रेलवे स्टेशन: तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन लगभग 55 किमी दूर स्थित है

और जानें: Top Tourist Places in Kerala

26. गुरुवयूर – एक आध्यात्मिक स्थान

गुरुवयूर, केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है

केरल के सबसे आध्यात्मिक स्थानों में से एक, गुरुवयूर त्रिशूर जिले में स्थित है। एक छोटा शहर होने के कारण, यह केरल में घूमने के लिए कम ज्ञात पर्यटन स्थलों में से एक है, और इस प्रकार राज्य की स्थानीय संस्कृति को जानने के लिए एक आदर्श स्थान है। गुरुव्यौर उन लोगों के लिए केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है जो आध्यात्मिकता के सार को अपनाना चाहते हैं। वह लोग यहां जरूर आएं।

ठहरने के स्थान: श्रीवर होटल, कुन्नथुर मन आयुर्वेद हेरिटेज और शानदार रिज़ॉर्ट, स्टर्लिंग गुरुवयूर, सोपानम हेरिटेज, कृष्णा इन करने योग्य चीजें: धार्मिक स्थलों की यात्रा करें,प्रकृतिक के सुंदर दृश्य का आनंद लें। घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: गुरुवयूर श्री विष्णु मंदिर, मम्मियूर मंदिर और सेंट थॉमस चर्च यात्रा का सर्वोत्तम समय: अक्टूबर से मार्च निकटतम हवाई अड्डा: कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 87 किमी दूर स्थित है निकटतम रेलवे स्टेशन: गुरुवायूर का अपना रेलवे स्टेशन है

27. अष्टमुडी – बेदाग सौंदर्य

अष्टमुडी में हाउसबोट, केरल के दर्शनीय स्थल में से एक है

अष्टमुडी केरल के कोल्लम में घूमने के लिए सबसे अनोखी और बेहतरीन जगहों में से एक है, जो अपनी बेदाग सुंदरता के कारण दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करती है। पर्यटक आमतौर पर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने और भगवान के अपने देश के सुखद माहौल में खुद को डुबोने के लिए यहां आते हैं। सचित्र शहर में कई लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण हैं जिन्हें आप देख सकते हैं जैसे काजू प्रसंस्करण, पारंपरिक मछली पकड़ना, भव्य अष्टमुडी झील और भी बहुत कुछ है।

ठहरने के स्थान: द रवीज़ अष्टमुडी, क्लब महिंद्रा अष्टमुडी, अष्टमुडी विला करने के लिए चीजें: मछली पकड़ना, प्रकृति के बीच आराम करना घूमने की अवधि: 1 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: थेवली पैलेस, अलुमकादावु बोट बिल्डिंग यार्ड, अष्टमुडी झील और मोनरो द्वीप यात्रा का सर्वोत्तम समय: नवंबर से फरवरी (सर्दियों के महीने) निकटतम हवाई अड्डा: त्रिवेन्द्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 71 किमी दूर है निकटतम रेलवे स्टेशन: कोल्लम जंक्शन 15 किमी दूर है

और जानें: Houseboats In Alleppey

28. मरारी – भव्य समुद्र तटों का स्थान

केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक पर समुद्र तट का दृश्य दखने पर्यटक दूर- दूर से आते है

केरल के अल्लेप्पी जिले में मरारी बीच समुद्र तट प्रेमियों के लिए स्वर्ग है। यह देश के सबसे खूबसूरत समुद्र तट में से एक है और इसे नेशनल ज्योग्राफिक द्वारा शीर्ष पांच ‘हैमॉक समुद्र तट’ में भी स्थान दिया गया है। कोई भी व्यक्ति विभिन्न समुद्र तट गतिविधियों का आनंद ले सकता है, धूप सेंक सकता है या कुछ समय के लिए शांति से आराम कर सकता है। खूबसूरत सफेद रेत वाला समुद्र तट अपने भव्य सूर्यास्त दृश्य के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां पर पर्यटक प्रकृतिक का आनंद लेने आते है।

ठहरने के स्थान: मुनरो मीडोज, मुनरो हेरिटेज इन, मुनरो नेस्ट होमस्टे, कैलासम होम स्टे, मुनरो कोकोनट होमस्टे करने के लिए चीजें: सुंदर दृश्य का आनंद लें, अलग- अलग समुद्री तटों का आनंद लें। घूमने की अवधि: 1 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: अलाप्पुझा बीच, चेरथला, डच पैलेस, थम्पोली बीच, चीनी मछली पकड़ने के जाल, मरारीकुलम शिव मंदिर, पूचक्कल और सेंट एंड्रेस चर्च यात्रा का सर्वोत्तम समय: सितंबर से मई निकटतम हवाई अड्डा: कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 90 किमी दूर है निकटतम रेलवे स्टेशन: मरारीकुलम रेलवे स्टेशन 3 किमी दूर है

29. मालमपुझा – भारत की मसाला राजधानी

मालमपुझा में नदी का दृश्य, केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है

केरल के पलक्कड़ जिले का एक लोकप्रिय गाँव, मालमपुझा भारत की मसाला राजधानी है। चारों ओर हरियाली और सुखदायक माहौल के साथ प्रसिद्ध केरल पर्यटन स्थल है। आप यहां केरल के वास्तविक सार को महसूस कर सकते हैं। राज्य के इस हिस्से की शांति और बेहतरीन तस्वीर इसे केरल में एक अवश्य देखने योग्य स्थान बनाती है।

ठहरने के स्थान: केटीडीसी गार्डन हाउस मालमपुझा, होटल गोवर्धन समोस, होटल त्रिपेंटा करने के लिए चीजें: सुंदर दृश्य का आनंद लें, तस्वीरें क्लिक करें घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: मालमपुझा बांध, पलक्कड़ किला, धोनी पहाड़ियाँ और झरने, मालमपुझा गार्डन, कावा, फैंटेसी पार्क, थ्रेड गार्डन, रॉक गार्डन, स्नेक पार्क, उड़नखटोला यात्रा का सर्वोत्तम समय: अगस्त से अप्रैल निकटतम हवाई अड्डा: कोयंबटूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 55 किमी दूर है निकटतम रेलवे स्टेशन: पलक्कड़ जंक्शन 8 किमी दूर है

और जानें: Food Paradises of Kerala

30. तिरुवनंतपुरम – केरल की राजधानी

तिरुवनंतपुरम का हवाई दृश्य, केरल के दर्शनीय स्थल है

Image Credit: Sudheeshnairs for Wikimedia Commons

तिरुवनंतपुरम केरल की राजधानी है और केरल के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। राज्य के इस सबसे बड़े शहर में कई पर्यटन स्थल, विदेशी समुद्र तट और बहुत कुछ है। यह भारत में रहने के लिए सबसे बेहतरीन शहरों में से एक है और इसलिए इसे केरल की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है। घूमने के लिए बहुत सारी जगहें होने के कारण, यह हर वर्ग के पर्यटकों को आकर्षित करता है।

ठहरने के स्थान: द रवीज़ कोवलम, हिल्टन गार्डन इन, हाइसिंथ होटल करने के लिए चीजें: पर्यटन स्थलों का भ्रमण, खरीदारी, तस्वीरें क्लिक करें घूमने की अवधि: 1 रात/2 दिन लोकप्रिय पर्यटक स्थल: अरुविक्करा बांध, नेय्यर बांध और वन्यजीव अभयारण्य, पूवर, कोयिक्कल पैलेस, कौडियार पैलेस, अगस्त्यकुदम, कनककुन्नु पैलेस, अंचुथेंगु किला, पेप्पारा बांध और वन्यजीव अभयारण्य यात्रा का सर्वोत्तम समय: अक्टूबर से फरवरी निकटतम हवाई अड्डा: त्रिवेन्द्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निकटतम रेलवे स्टेशन: त्रिवेन्द्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन

और जानें: Best Kept Secrets of Kerala

केरल के दर्शनीय स्थल आपको भरपूर शांति व प्रेम देंगे। यहाँ की परंपरा और रीति-रिवाज़ों को आप बिना किसी हिचकिचाहट के अपना पाएंगे क्योंकि इसमें कट्टरपंथी नहीं है। लहलहाते पेड़-पौधों के बीच आप खुशनुमा महसूस करेंगे। पारंपरिक चाय और कॉफी की चुस्कियाँ आपकी ज़ुबान पर यहीं का स्वाद बैठा देंगी और आप मन में नई चाह लिए हर बार यहीं आना चाहेंगे। आपकी उदासीनता पल भर में छूमंतर हो जाएगी। अपनी केरल यात्रा के लिए ट्रैवल ट्राऐंगल से बुकिंग कीजिए।

हमारी संपादकीय आचार संहिता और कॉपीराइट अस्वीकरण के लिए कृपया यहां क्लिक करें ।

Cover Image Source: Shutterstock

केरल के दर्शनीय स्थल के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न:-

कपल्स के लिए केरल में घूमने योग्य स्थान कौन-कौन से हैं?

केरल की खासियत यह है कि आपको एक ही राज्य में अलग-अलग परिदृश्य मिल जाते हैं। आपके पास मुन्नार में चाय के बागान, अल्लेप्पी के बैकवाटर और कोवलम के समुद्र तट हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह का इलाका सबसे ज्यादा पसंद है जो केरल में आपके सबसे खूबसूरत इलाके को परिभाषित करता है। संक्षेप में, केरल में कपल्स के लिए घूमने लायक बहुत सारी जगहें हैं।

क्या केरल घूमने लायक जगह है?

हाँ, बिल्कुल. इसमें तनिक भी संदेह नहीं होना चाहिए। भगवान का अपना देश नहीं तो आपको पहाड़ियाँ, समुद्र तट और बैकवाटर एक ही स्थान पर कहाँ मिलेंगे? यदि आपको हरा-भरा वातावरण और समुद्र तट पसंद हैं, तो आपको केरल बहुत पसंद आएगा। भोजन स्वादिष्ट है और संस्कृति आकर्षक है।

केरल में सबसे अच्छे होटल कौन से हैं?

केरल ओल्ड हार्बर होटल, द लीला, ब्रंटन बोटयार्ड, द पैनोरमिक गेटवे, स्पाइस ट्री मुन्नार, चांडीज़ विंडी वुड्स और फ्रैग्रेंट नेचर जैसे कई अद्भुत होटलों का घर है।

आपको केरल में कितने दिन बिताने चाहिए?

यह आप पर निर्भर करता है। यदि आप केरल के सभी परिदृश्यों को देखना चाहते हैं, तो आपको केरल में कम से कम एक सप्ताह का समय चाहिए। अगर आप मुन्नार या कोवलम जैसी किसी एक जगह पर कुछ दिन बिताना चाहते हैं तो 3-4 दिन ठीक हैं। बात यह है कि आपको हवाईअड्डे से लंबे समय तक सड़क मार्ग से यात्रा करनी होगी चाहे वह मुन्नार हो, एलेप्पी हो या केरल। इसलिए, आपको अपने यात्रा कार्यक्रम की योजना बनाते समय उस समय को ध्यान में रखते हुए बनाना चाहिए।

केरल घूमने का सही समय क्या है?

केरल घूमने का सबसे उचित समय है, सितंबर से मार्च तक। इस दौरान केरल का मौसम सुहाना होता है। पहाड़ी इलाके, बीच, बैकवॉटर का आप भरपूर आनंद उठा पाऐंगे।

केरल के प्रसिद्ध व्यंजन क्या है?

वैसे तो केरल की बहुत से पारंपरिक व्यंजन है, पर सबसे मशहूर है- साध्या। जो ओनम का मुख्य व्यंजन है। इसके अलावा पुट्टू-काडला करी, अप्पम, इदियप्पम-एग करी, डोसा आदि यहाँ के प्रचलित व्यंजन हैं।

जयपुर दर्शनीय स्थल उदयपुर दर्शनीय स्थल नैनीताल दर्शनीय स्थल

Looking To Book A Holiday Package?

Book memorable holidays on TravelTriangle with 650+ verified travel agents for 65+ domestic and international destinations.

kerala tourism in hindi

Himachal Family Tour Package 4D/3N @ Rs 8,750

kerala tourism in hindi

Exciting Andaman Family Trip 5D/4N @ Rs 10,250

kerala tourism in hindi

Gangtok & Darjeeling Tour Package 5D/4N @ Rs 13,000

kerala tourism in hindi

Wonderful Goa Family Package 3D/2N @ Rs 6,500

Best prices guaranteed.

kerala tourism in hindi

Riveting Rajasthan Vacation 3D/2N Package @ Rs 6,499

EMI option available.

kerala tourism in hindi

Enchanting Uttarakhand Tour 4D/3N Package @ Rs 7,199

Explore best destinations with our experts.

kerala tourism in hindi

Delightful South Weekend Tour 3D/2N Package @ Rs 4,999

Thrilling weekend full of fun.

kerala tourism in hindi

Marvelous Gujarat Tour 3D/2N Package @ Rs 4,999

Talk to our experts today.

Recent Posts

kerala tourism in hindi

Hindu Temples In USA That You Must Visit On Your Next Trip

kerala tourism in hindi

10 Hindu Temples In London: Seek Divinity And Peace

kerala tourism in hindi

10 Endroits touristiques en Italie qui sont incroyablement magnifiques

हनीमून के लिए कश्मीर में घूमने की जगहें

2024 में स्वर्ग में 19 हनीमून के लिए कश्मीर में घूमने की जगहें

श्रीनगर के पास घूमने की जगहें

2024 में शानदार छुट्टियाँ बिताने के लिए 10 श्रीनगर के पास घूमने की जगहें!

कश्मीर में घूमने की जगहें

30 कश्मीर में घूमने घूमने की जगहें, 2023 में कोई भी मिस नहीं कर सकता

Trending Blogs

kerala tourism in hindi

20 Mysterious Places In India To Visit In 2023 More Bizarre Than The Bermuda Triangle

kerala tourism in hindi

10 Scariest Roads In India That Are A Driver’s Nightmare

kerala tourism in hindi

101 Places To Visit In India Before You Turn 30 in 2024

Skiing In Krasnaya Polyana

35 Exotic Places To Visit In December In India 2024 To Enjoy A Surreal Vacation

a couple in front of taj mahal

60 Best Honeymoon Destinations In India In 2024

Best honeymoon destinations in the world

95 Best Honeymoon Destinations In The World In 2023 For A Romantic Escape!

Best Places To Visit In India By Month

Best places to visit outside india by month.

  • TravelTriangle
  • Places To Visit »
  • Tour Packages
  • Honeymoon Packages
  • Family Packages
  • Budget Tour Packages
  • Luxury Tour Packages
  • Adventure Tour Packages
  • Group Tour Packages
  • Kerala Tour Packages
  • Goa Tour Packages
  • Andaman Tour Packages
  • Sikkim Tour Packages
  • Himachal Tour Packages
  • Uttarakhand Tour Packages
  • Rajasthan Tour Packages
  • Tour Packages From Delhi
  • Tour Packages From Mumbai
  • Tour Packages From Bangalore
  • Tour Packages From Chennai
  • Tour Packages From Kolkata
  • Tour Packages From Hyderabad
  • Tour Packages From Ahmedabad
  • Kerala Tourism
  • Goa Tourism
  • Sikkim Tourism
  • Andaman Tourism
  • Himachal Tourism
  • Uttarakhand Tourism
  • Rajasthan Tourism
  • Hotels in Kerala
  • Hotels in Goa
  • Hotels in Sikkim
  • Hotels in Andaman
  • Hotels in Himachal
  • Hotels in Uttarakhand
  • Hotels in Rajasthan

Holidayrider.Com

केरल में घूमने की जगह की जानकारी – Kerala Ke Darshaniya Sthal In Hindi

Kerala In Hindi, केरल की मोहित कर देने वाली संदुरता, बैकवॉटर और लैगून हर साल दस मिलियन से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करती है। इसके साथ नारियल और हाथियों से भरा यह राज्य एक समृद्ध जैव विविधता के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत भी प्रदान करता है। केरल को भारत का सबसे अच्छा पर्यटक शहर माना जाता है और खासतौर से छुट्टियों में घूमने के लिए ये किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

वायनाड और इडुक्की की हरी-भरी पहाडिय़ों के अलावा कोवलम और वर्कला जैसे समुद्र तट, अल्लेप्पी और कुमारकोम सहित बैकवॉटर डेस्टीनेशन केरल के सबसे प्रमुख पर्यटक स्थल में से हैं। यहां इतने ही नहीं बल्कि कई और ऐसे सुंदर जगहें हैं, जिनकी यात्रा अपने जीवन में हर किसी को करनी ही चाहिए। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे केरल में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों के बारे में।

केरल के पर्यटन स्थल – Kerala Mein Ghumne Layak Paryatan Sthal In Hindi

  • केरल का प्राकृतिक सौंदर्य के लिए अल्लेप्पी – Kerala Ki Natural Beauty Alleppey Tourism In Hindi
  • केरल दर्शनीय स्थल मुन्नार – Kerala Darshaniya Sthal Munnar In Hindi
  • केरल के पर्यटन स्थल कुमारकोम – Kerala Ke Kumarakom Paryatan Sthal In Hindi
  • केरल की वायनाड पर्यटन की जानकारी – Kerala Ki Wayanad Paryatan Sthal Ki Jankari In Hindi
  • केरल में घूमने की जगह कोच्चि – Kerala Mein Ghumne Ki Jagah Kochi In Hindi
  • केरल में देखने लायक जगह वागामों – Kerala Me Dekhne Layak Jagah Vagamon In Hindi
  • केरल के धार्मिक स्थल त्रिशूर – Kerala Ke Dharmik Sthan Thrissur In Hindi
  • केरल यात्रा में आनंद ले कोझिकोड पर्यटन स्थल का – Kerala Yatra Me Anand Ke Kozhikode Tourism Ka In Hindi
  • केरल की सैर में घूमे वर्कला टूरिज्म – Kerala Ki Sher Me Ghume Varkala Tourism In Hindi
  • पेरियार नेशनल पार्क केरल – Periyar National Park Kerala In Hindi
  • केरल के पूवर पर्यटन स्थल – Kerala Ke Poovar Tourism In Hindi
  • केरल के अगस्त्य माला दर्शनीय स्थान – Kerala Ke Agastya Mala Darshaniya Sthal In Hindi
  • केरल पर्यटन के फेमस थिरपरप्पु फॉल्स – Kerala Paryatan Me Famous Thirparappu Falls In Hindi
  • केरल के वैकोम पर्यटन स्थल – Kerala Ke Vaikom Paryatan Sthan In Hindi
  • केरल पर्यटन के मशहूर हिल स्टेशन देवीकुलम – Kerala Paryatan Ke Mashhur Hill Station Devikulam In Hindi
  • कन्नूर पर्यटन स्थल केरल – Coonoor Tourism Kerala In Hindi
  • केरल के दर्शनीय स्थल इडुक्की – Kerala Ke Darshaniya Sthal Idduki In Hindi
  • केरल टूरिज्म में घूमे पलक्कड़ – Kerala Tourism Me Ghume Palakkad In Hindi
  • केरल के मशहूर त्रिवेंद्रम पर्यटन स्थान – Kerala Ke Mashur Trivandrum Paryatan Sthal In Hindi
  • थालास्सेरी पर्यटन स्थल केरल – Thalassery Paryatan Sthal Kerala In Hindi
  • थट्टेकड पक्षी अभयारण्य केरल – Thattekad Bird Sanctuary Kerala In Hindi

केरल का फेमस स्थानीय भोजन – Local Kerala Food In Hindi

केरल घूमने का सही समय – What Is The Best Time To Visit Kerala In Hindi

केरल कैसे पहुंचें – How To Reach Kerala In Hindi

  • हवाईजहाज से केरल कैसे जाये – How To Reach Kerala By Flight In Hindi
  • ट्रेनों से केरल कैसे पहुंचें – How To Reach Kerala By Train In Hindi
  • सड़क रास्ते से केरल कैसे पहुंचें – How To Reach Kerala By Road In Hindi
  • पानी के रास्ते से केरल कैसे जाये – How To Reach Kerala By Sea Route In Hindi

केरल का नक्शा – Kerala Map

केरल की फोटो गैलरी – Kerala Images

1. केरल के पर्यटन स्थल – Kerala Mein Ghumne Layak Paryatan Sthal In Hindi

1.1 केरल का प्राकृतिक सौंदर्य के लिए अल्लेप्पी – kerala ki natural beauty alleppey tourism in hindi.

केरल का प्राकृतिक सौंदर्य के लिए अल्लेप्पी – Kerala Ki Natural Beauty Alleppey Tourism In Hindi

अपने खूबसूरत बैकवाटर्स के लिए बेहद प्रसिद्ध, केरल का अल्लेप्पी शहर समुद्र तटों, मंदिरों और पारंपरिक बोट रेस के लिए भी जाना जाता है। इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल में कुछ बहुत प्रसिद्ध आयुर्वेदिक स्पा और वेलनेस सेंटर भी हैं। अल्लेप्पी (जिसे अलप्पुझा के नाम से भी जाना जाता है) केरल का सबसे पुराना बैकवाटर शहर है। यह स्थान अपनी कई नदियों के लिए प्रसिद्ध है जो समुद्र के किनारे पर हैं और कई नहरों, बैकवाटर, समुद्र तटों और लैगून का घर मानी जाती है। अल्लेप्पी को अक्सर भारत के वेनिस के रूप में जाना जाता है। बैकवॉटर्स हाउसबोट्स और ग्रामीण जीवन के साथ अल्लेप्पी की यात्रा करना आपके जीवन का सबसे अच्छा अनुभव हो सकता है।

1.2 केरल दर्शनीय स्थल मुन्नार – Kerala Darshaniya Sthal Munnar In Hindi

केरल दर्शनीय स्थल मुन्नार - Kerala Darshaniya Sthal Munnar In Hindi

दक्षिण भारत के सबसे बड़े चाय-बागान क्षेत्र में से एक, मुन्नार केरल के सबसे सुंदर और लोकप्रिय हिल-स्टेशनों में से एक है। यह दुनिया के कुछ सबसे बड़े चाय सम्पदा के वाणिज्यिक केंद्र के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा, मुन्नार में कई संरक्षित क्षेत्र हैं जो नीलगिरी, थार और नीलकुरिंजी जैसी स्थानिक और लुप्त हो चुकीं प्रजातियों का घर है। तीन नदियों- मदुपेट्टी, नल्लथननी और पेरियावरु के तट पर स्थित, मुन्नार को चाय-बागानों के अलावा प्राकृतिक दृश्य-बिंदुओं से भी नवाजा गया है। पुराने मुन्नार में पर्यटक सूचना कार्यालय है और मुन्नार में बस स्टेशन और अधिकांश गेस्ट हाउस स्थित हैं। एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, सलीम अली पक्षी अभयारण्य और चाय बागान इसके प्रमुख आकर्षण हैं।

और पढ़े: ऊटी के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी

1.3 केरल के पर्यटन स्थल कुमारकोम – Kerala Ke Kumarakom Paryatan Sthal In Hindi

केरल के पर्यटन स्थल कुमारकोम – Kerala Ke Kumarakom Paryatan Sthal In Hindi

केरल की सबसे बड़ी झील वेम्बानाड झील के तट पर स्थित, कुमारकोम झील से पुनर्निर्मित कई छोटे-छोटे द्वीपों का एक समूह है। कुट्टनाड क्षेत्र का हिस्सा, कुमारकोम के साथ अल्लेप्पी में सुंदर पानी के क्षेत्र हैं और वे सामूहिक रूप से केरल के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र हैं। अल्लेप्पी से कुमारकोम तक नौकायन करते हुए क्रूज या हाउसबोट का आनंद ले सकते हैं। आप एक हाउसबोट पर पूरी शाम और रात बिता सकते हैं। कुछ मछली पकड़ने और कैनोइंग विकल्प कुमारकोम की यात्रा को यादगार बना देंगे ।

पर्यटकों को यहां पर सबसे रोमांचक खेल स्नेक-बोट रेस देखने को मिलेगी, जिसे देखने के लिए आपको अगस्त और सितंबर में ओणम के दौरान यहां जाना होगा। केरल पर्यटन विकास निगम के बैकवाटर रिसॉर्ट में स्टिल्ट्स पर बने इंडीपेंडेंट कॉटेज हैं। जिसमें नारियल के पेड़ों के बीच सेट और बैकवाटर के मनोरम दृश्य दिखाई देते हैं। यहां स्थित कुमारकोम पक्षी अभयारण्य 14 एकड़ में फैला है। इग्रेट्स, डार्टर्स, बगुले, चैती, जलपक्षी, कोयल, जंगली बतख और साइबेरियाई सारस जैसे प्रवासी पक्षी यहां झुंड में आते हैं और पर्यटकों को मोहित करते हैं।

1.4 केरल की वायनाड पर्यटन की जानकारी – Kerala Ki Wayanad Paryatan Sthal Ki Jankari In Hindi

केरल की वायनाड पर्यटन की जानकारी - Kerala Ki Wayanad Paryatan Sthal Ki Jankari In Hindi

आकर्षक झरनों, ऐतिहासिक गुफाओं, आरामदायक रिसॉर्ट्स और होम स्टे के साथ, यह लोकप्रिय शहर वायनाड अपने मसाला बागानों और वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है। केरल के सबसे सुंदर इलाकों में से एक वायनाड यहां आने वाले पर्यटकों के लिए घूमने का अच्छा विकल्प है। वन रिजर्व का एक हिस्सा, वायनाड तमिलनाडु और केरल की सीमा पर स्थित है। पूरा क्षेत्र पहाड़ी श्रृंखलाओं और उत्तर में थोलपेट्टी, तमिलनाडु के साथ पूर्व में मुथंगा, दक्षिण में कलपेट्टा, उत्तर-पश्चिम में मंतववादी और पूर्व में सुल्तान बाथरी (सुल्तान बैटरी) सहित हरा-भरा है। कुल मिलाकर दक्षिण भारत में वीकेंड मनाने के लिए वायनाड एक शानदार जगह है।

और पढ़े:  बैंगलोर में घूमने वाली जगहें

1.5 केरल में घूमने की जगह कोच्चि – Kerala Mein Ghumne Ki Jagah Kochi In Hindi

केरल में घूमने की जगह कोच्चि - Kerala Mein Ghumne Ki Jagah Kochi In Hindi

भारत के दक्षिण-पश्चिम तट पर स्थित, कोच्चि या कोचीन एक व्यापारिक इतिहास के साथ वाणिज्यिक बंदरगाह शहर है जो कि लगभग 600 साल पुराना है। इसे अरब सागर की रानी के रूप में कहा जाता है, यह शहर केरल की वित्तीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक राजधानी है। इस महानगरीय शहर में अपमार्केट स्टोर्स, आर्ट गैलरी और कुछ बेहतरीन हेरिटेज आवास हैं।

1.6 केरल में देखने लायक जगह वागामों – Kerala Me Dekhne Layak Jagah Vagamon In Hindi

केरल में देखने लायक जगह वागामों - Kerala Me Dekhne Layak Jagah Vagamon In Hindi

समुद्र के ऊपर 1100 मीटर की दूरी पर, वागामन केरल में खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यदि आप एक वन प्रेमी हैं, तो आपको वागामोन में घूमना चाहिए। फिल्म शूटिंग के लिए मशहूर वागामोन वास्तव में एक मानव निर्मित जंगल है जो ब्रिटिश काल के दौरान बनाया गया था। वागामोन में अन्य प्रमुख पर्यटक आकर्षण मर्मला झरना है। Erattupetta मार्ग के साथ स्थित, Marmala Waterfall, वागामोन की शांति का प्रतीक है। थंगालपारा, जो मूल रूप से तीर्थस्थल है, जो चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है।

थंगालपारा मूल रूप से एक घाट के किनारे पर स्थित एक विशाल चट्टान है और इसका धार्मिक महत्व है क्योंकि यह कभी हसरत शेख फरीदउद्दीन बाबा, एक श्रद्धेय सूफी संत का विश्राम स्थल था। वागमोन झील एक शानदार सूर्योदय या सूर्यास्त देखने के लिए सही जगह है। ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों के साथ वागामोन, पर्यटकों को धीरे-धीरे आकर्षित कर रहा है। केरल पर्यटन विभाग और एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड सस्टेनेबल टूरिज्म एकेडमी (AASTA) प्रत्येक वर्ष वागामोन में एक अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग उत्सव आयोजित करता है।

1.7 केरल के धार्मिक स्थल त्रिशूर – Kerala Ke Dharmik Sthan Thrissur In Hindi

केरल के धार्मिक स्थल त्रिशूर - Kerala Ke Dharmik Sthan Thrissur In Hindi

आधिकारिक तौर पर त्रिशूर को केरल की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है, त्रिशूर शास्त्रीय केरल प्रदर्शन कला, धार्मिक स्थलों और प्रसिद्ध ओणम त्यौहार, त्रिशूर पूरम उत्सव और वडक्कुमनाथन मंदिर को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध है। यहां मनाए जाने वाले त्यौहार पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण हैं और त्रिशूर की यात्रा यहां जाए बिना अधूरी है। त्रिशूर के अन्य पर्यटन स्थलों में वाडाकुमनाथन क्षत्रम मंदिर, शक्ति थामनपुर का मकबरा, पुरातत्व संग्रहालय, अथिरापल्ली फॉल्स, हेरिटेज गार्डन और कई अन्य शामिल हैं।

और पढ़े:  कुद्रेमुख हिल स्टेशन की जानकारी और दर्शनीय स्थल

1.8 केरल यात्रा में आनंद ले कोझिकोड पर्यटन स्थल का – Kerala Yatra Me Anand Ke Kozhikode Tourism Ka In Hindi

केरल यात्रा में आनंद ले कोझिकोड पर्यटन स्थल का - Kerala Yatra Me Anand Ke Kozhikode Tourism Ka In Hindi

कोझिकोड को पूर्व में कालीकट के रूप में जाना जाता है, कोझिकोड 500 साल पहले ज़मोरिन शासन के दौरान मालाबार की राजधानी थी और यह सदियों से यहूदियों, अरबों, फोनीशियन और चीनी के साथ कपास और मसालों के पुराने व्यापार के लिए प्रसिद्ध है। वास्को डी गामा ने 1498 में कोझीकोड के समुद्र तट पर अपना पैर रखा था और ‘भारत की खोज’ की थी और पश्चिम के साथ व्यापार मार्ग स्थापित किए थे। कोझिकोड शहर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के उत्कर्ष का केंद्र बना हुआ है। कोझिकोड शहर काली मिर्च, कॉफ़ी, रबड़, लेमनग्रास ऑइल आदि वस्तुओं का विपणन केंद्र है।

1.9 केरल की सैर में घूमे वर्कला टूरिज्म – Kerala Ki Sher Me Ghume Varkala Tourism In Hindi

केरल की सैर में घूमे वर्कला टूरिज्म - Kerala Ki Sher Me Ghume Varkala Tourism In Hindi

वर्कला मछलियों और झरनों के लिए लोकप्रिय है और केरल के संत श्री नारायण गुरु की समाधि यहां पर है। यह शहर पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। वर्कला में पापनासम बीच पर जाना अच्छा विकल्प है क्योंकि यहां पैराग्लाइडिंग और पैरासेलिंग का आनंद लिया जा सकता है। वर्कला में बहुत मंदिर भी हैं, जैसे कि जनार्दन स्वामी मंदिर, अंजेंगो किला, विष्णु मंदिर और शिवगिरी मठ पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

और पढ़े:  भारत में गर्मियों में घूमने की 10 अच्छी जगह

1.10 पेरियार नेशनल पार्क केरल – Periyar National Park Kerala In Hindi

पेरियार नेशनल पार्क केरल - Periyar National Park Kerala In Hindi

देश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व- पेरियार, छुट्टियों का आनंद लेने के लिए एक अच्छी जगह है। पेरियार नेशनल पार्क , एक प्रमुख आकर्षण है जहाँ आप मुल्लापाइपरियार डैम में बांस राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं। यहां आप चाहें तो मसाले के बागानों और विभिन्न साहसिक खेलों का आनंद ले सकते हैं। आप पेरियार के जंगल में एक रात की सैर का आनंद भी ले सकते हैं।

अभयारण्य के भीतर नाव में सुबह की सवारी एक बहुत ही अच्छा अनुभव है और आप जंगली हाथियों, बाइसन, जंगली सूअर, विभिन्न प्रकार के पक्षियों आदि को देख सकते हैं। अनकारा भी पास में स्थित है जो प्रकृति का आनंद लेने के लिए एक शानदार जगह है। यहां से करीब 5 किमी की दूरी पर मुरीकड्डी शहर है जो कॉफी और मसालों के बागानों के लिए प्रसिद्ध है। मंगला देवी मंदिर, 1337 मीटर की ऊँचाई पर और थेक्कडी से लगभग 15 किमी की दूरी पर चित्रा पूर्णमणी महोत्सव पर ही खुलता है।

1.11 केरल के पूवर पर्यटन स्थल – Kerala Ke Poovar Tourism In Hindi

केरल के पूवर पर्यटन स्थल - Kerala Ke Poovar Tourism In Hindi

पूवर एक सुंदर द्वीप है जो तिरुवनंतपुरम से 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा सा देहाती शहर है। यह शांत द्वीप अरब सागर और नेयार नदी के बीच स्थित है। इस द्वीप में सुनहरे रंग की रेत है और सुंदर सूर्यास्त देखने लायक है। पूवर मुख्य रूप से मछली पकड़ने के समुदाय का निवास है और स्थानीय लोगों की लुभावनी संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानने का आदर्श स्थान है।

1.12 केरल के अगस्त्य माला दर्शनीय स्थान – Kerala Ke Agastya Mala Darshaniya Sthal In Hindi

केरल के अगस्त्य माला दर्शनीय स्थान - Kerala Ke Agastya Mala Darshaniya Sthal In Hindi

नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य के भीतर 1,868 मीटर की ऊँचाई पर स्थित, अगस्त्य माला शिखर को “अगास्टारकुडम” भी कहा जाता है। शिखर में हिंदू ऋषि भगवान अगस्त्य की एक मूर्ति है।

और पढ़े:  जोग जलप्रपात शिमोगा कर्नाटक

1.13 केरल पर्यटन के फेमस थिरपरप्पु फॉल्स – Kerala Paryatan Me Famous Thirparappu Falls In Hindi

केरल पर्यटन के फेमस थिरपरप्पु फॉल्स - Kerala Paryatan Me Famous Thirparappu Falls In Hindi

कन्याकुमारी से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, थिरपरप्पु फॉल्स मानव निर्मित है और 50 फीट की ऊंचाई से यहां पानी गिरता है। पानी नीचे एक विचित्र कुंड में इकट्ठा होता है। इस डेस्टीनेशन के प्रवेश द्वार में भगवान शिव को समर्पित एक छोटा सा मंदिर है। यह डेस्टीनेशन परिवार के साथ मज़े से दिन का आनंद लेने के लिए एकदम सही जगह है।

1.14 केरल के वैकोम पर्यटन स्थल – Kerala Ke Vaikom Paryatan Sthan In Hindi

केरल के वैकोम पर्यटन स्थल - Kerala Ke Vaikom Paryatan Sthan In Hindi

वैकोम केरल के कोट्टायम जिले में स्थित एक शहर है। यह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सत्याग्रह का एक डेस्टीनेशन भी था। यह कोट्टायम का सबसे पुराना शहर है और कुमारकोम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के बहुत पास स्थित है। वैकोम मंदिर शहर के केंद्र में स्थित है और नवंबर के महीने में वैकोम अष्टमी समारोह के दौरान बहुत प्रसिद्ध हो जाता है। इस मंदिर का निर्माण वर्ष 1594 में किया गया था, जो 8 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।

1.15 केरल पर्यटन के मशहूर हिल स्टेशन देवीकुलम – Kerala Paryatan Ke Mashhur Hill Station Devikulam In Hindi

देवीकुलम केरल का एक मशहूर हिल स्टेशन है, जहां झरने और चाय के बागान देखने को मिलते हैं। समुद्र तल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह विचित्र छोटा-सा हिल-स्टेशन अपनी पौराणिक सीता देवी झील, रोलिंग पहाड़ियों, झरनों और इसके असंख्य चाय और मसाले के बागानों के लिए जाना जाता है। सीता देवी झील के बारे में कहा जाता है कि इसे देवी सीता ने स्नान किया था।

और पढ़े:  कोयम्बटूर पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी 

1.16 कन्नूर पर्यटन स्थल केरल – Coonoor Tourism Kerala In Hindi

कन्नूर पर्यटन स्थल केरल – Coonoor Tourism Kerala In Hindi

प्रकृति की गोद में बसा कन्नूर अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। इस खूबसूरत शहर में समुद्र तट, स्मारक, प्राचीन मंदिर देखने को मिलेंगे। डचों, पुर्तगालियों, अंग्रेजों और मैसूर सल्तनत के पैरों के निशान आज भी कस्बे में फैले हुए हैं। यहां पर विशाल काजू के पेड़ पुर्तगालियों द्वारा लगाए गए हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

1.17 केरल के दर्शनीय स्थल इडुक्की – Kerala Ke Darshaniya Sthal Idduki In Hindi

केरल के दर्शनीय स्थल इडुक्की - Kerala Ke Darshaniya Sthal Idduki In Hindi

इडुक्की वन्यजीव अभयारण्यों, सुंदर बंगलों, चाय कारखानों, रबर बागानों और जंगलों के लिए जाना जाता है। इडुक्की पहाड़ों से घिरे पश्चिमी घाटों के शीर्ष पर स्थित है। कुरावन कुराती पर्वत के पार बना आर्क बांध अविश्वसनीय है। 650 फीट लंबाई और 550 फीट ऊंचाई के इस बांध से जुड़े, कुलमवु और चेरुथोनी में दो अन्य बांध भी हैं। केरल का यह खूबसूरत उच्च श्रेणी का जिला भौगोलिक रूप से अपनी बीहड़ पहाड़ियों और घने जंगलों के लिए जाना जाता है। यह अपने मसाला उत्पादन, चाय बागान और रबर की खेती के लिए प्रसिद्ध है।

1.18 केरल टूरिज्म में घूमे पलक्कड़ – Kerala Tourism Me Ghume Palakkad In Hindi

केरल टूरिज्म में घूमे पलक्कड़ - Kerala Tourism Me Ghume Palakkad In Hindi

पलक्कड़ शांत दृश्यों और बैकवाटर्स के लिए जाना जाता है। पलक्कड़ का नाम पाला के पेड़ों से मिला है, जो कभी इस इलाके में देखे जाते थे। पलक्कड़ पामीरस और धान के खेतों की भूमि है और केरल के प्रमुख अन्न भंडार के रूप में प्रसिद्ध है। यह वह क्षेत्र है जो केरल को तमिलनाडु से जोड़ता है। इसके आसपास पलक्कड़ किला, साइलेंट वैली नेशनल पार्क, पोथुंडी डैम, जैन मंदिर, धोनी झरने, वालयार डैम आदि की यात्रा की जा सकती है।

1.19 केरल के मशहूर त्रिवेंद्रम पर्यटन स्थान – Kerala Ke Mashur Trivandrum Paryatan Sthal In Hindi

केरल के मशहूर त्रिवेंद्रम पर्यटन स्थान - Kerala Ke Mashur Trivandrum Paryatan Sthal In Hindi

केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम शानदार संस्कृति का प्रतीक है। सात पहाड़ियों पर निर्मित, इस शहर का इस्तेमाल केवल समुद्री खोजकर्ताओं द्वारा किया जाता था लेकिन आज, त्रिवेंद्रम घूमने के लिए बहुत सारे दर्शनीय स्थानों के साथ एक महानगर है। त्रिवेंद्रम में अविश्वसनीय संग्रहालय, खूबसूरती से डिज़ाइन किए गए महल, पवित्र मंदिर और समुद्र तट देखने लायक है। यदि आप केरल का प्राचीन इतिहास और संस्कृति से रूबरू होना चाहते हैं तो यहां कुथिरामलिका पैलेस संग्रहालय और नेपियर संग्रहालय है।

कुथिरामलिका पैलेस संग्रहालय पद्मनाभस्वामी मंदिर के करीब स्थित है, इस संग्रहालय में बेशकीमती पेंटिंग, पारंपरिक फर्नीचर और शाही परिवार के अन्य संग्रह हैं। नेपियर संग्रहालय, शहर के मध्य में स्थित, इंडो-सरैसेनिक वास्तुकला का एक सुंदर उदाहरण है और शहर में सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक है। संग्रहालय में पुरातात्विक और ऐतिहासिक कलाकृतियों के साथ-साथ अन्य प्राचीन आभूषण और हाथी दांत और लकड़ी की नक्काशी का एक दुर्लभ संग्रह है। ये दोनों संग्रहालय केरल की संस्कृति और इतिहास की समृद्ध विरासत में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान करने का काम करते हैं।

और पढ़े:  कुमारी अम्मन मंदिर या कन्याकुमारी मंदिर

1.20 थालास्सेरी पर्यटन स्थल केरल – Thalassery Paryatan Sthal Kerala In Hindi

थालास्सेरी पर्यटन स्थल केरल - Thalassery Paryatan Sthal Kerala In Hindi

तेल्लीचेरी के रूप में जाना जाने वाला, थालास्सेरी, केरल का एक तटीय शहर है जो अरब सागर के तट पर स्थित है। समृद्ध इतिहास और विरासत में डूबा हुआ यह शहर राज्य की शुरुआती ब्रिटिश बस्तियों में से एक था। थैलेसेरी अपनी मनोरम दृश्य, शानदार अतीत और प्रकृति की सुंदरता का प्रतिबिंब है। यह स्थान इतिहास प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है।

1.21 थट्टेकड पक्षी अभयारण्य केरल – Thattekad Bird Sanctuary Kerala In Hindi

थट्टेकड पक्षी अभयारण्य केरल - Thattekad Bird Sanctuary Kerala In Hindi

पेरियार नदी के उत्तरी तट पर एर्नाकुलम में कोठामंगलम के पास स्थित इस पक्षी अभयारण्य को सलीम अली पक्षी अभयारण्य भी कहा जाता है और यह अपने समृद्ध और विविध पक्षी जीवन के लिए प्रसिद्ध है। यह अभयारण्य प्रसिद्ध ऑर्निथोलॉजिस्ट डॉ। सलीम अली द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर वर्ष 1983 में सामने आया था। 25 वर्ग किमी में फैले, यह 500 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों और दुर्लभ पक्षियों जैसे कि वायनाड हंसिंग्रुश, रूफस बब्बलर और सफेद-बेल वाले नीले फ्लाईकैचर को आश्रय देता है। भूतनाथकुट्टू बांध भी पास में स्थित है और एर्नाकुलम जिले में थाटेकटाड से सिर्फ 10 किमी दूर है। इस बांध का उपयोग स्थानीय लोगों द्वारा पिकनिक स्पॉट के रूप में किया जाता है।

और पढ़े:  सबरीमाला मंदिर के रोचक तथ्य

2. केरल का फेमस स्थानीय भोजन – Local Kerala Food In Hindi

केरल का फेमस स्थानीय भोजन - Local Kerala Food In Hindi

केरल का व्यंजन विभिन्न प्रकार के मसालों के साथ सब्जियों, मीट और समुद्री भोजन का एक संयोजन है। यहां चावल, नारियल, समुद्री भोजन और मांसाहारी व्यंजनों में काली मिर्च, इलायची, लौंग, अदरक और मिर्च जैसे मसालों का ज्यादा उपयोग होता है। केरल में भोजन में शाकाहारी व्यंजनों का अपना हिस्सा है, जिसमें विभिन्न ट्यूबलर और जड़ आधारित सब्जियां शामिल हैं और साथ ही पशु के दूध के साथ बीट-रूट, अदरक, लहसुन और प्याज का उपयोग होता है।

इसलिए, यहां भोजन गैर-शाकाहारी और शाकाहारी तैयारियों का एक संतुलित मिश्रण है। परंपरागत रूप से, केरल में केले के पत्ते पर भोजन परोसा जाता है और केरल में तैयार लगभग हर व्यंजन में स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए नारियल और मसाले होते हैं। इसलिए यहां के भोजन में जितनी पारंपरिकता दिखती है, किसी अन्य राज्य के भोजन में नजर नहीं आती।

और पढ़े : केरल का प्रसिद्ध खाना और व्यंजन 

3. केरल घूमने का सही समय – What Is The Best Time To Visit Kerala In Hindi

केरल घूमने का सही समय - What Is The Best Time To Visit Kerala In Hindi

सितंबर से फरवरी के बीच का समस केरल घूमने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यहां गर्मी बहुत पड़ती है और मानसून में बरसात भी बहुत होती है, इसलिए सर्दियों का समय यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बेस्ट है।

और पढ़े:  तमिलनाडु के पर्यटन स्थल की जानकारी 

4. केरल कैसे पहुंचें – How To Reach Kerala In Hindi

केरल की यात्रा पर जाने वाले पर्यटक फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि यह पर्यटन स्थल सभी तरह की सुविधाओं से युक्त हैं।

4.1 हवाईजहाज से केरल कैसे जाये – How To Reach Kerala By Flight In Hindi

हवाईजहाज से केरल कैसे जाये - How To Reach Kerala By Flight In Hindi

केरल हवाई मार्ग से पहुँचा जा सकता है। राज्य में तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कोझीकोड में तीन मुख्य हवाई अड्डे हैं। जिनमें से दो तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो दुनिया भर में प्रमुख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों में सेवा प्रदान करता है

4.2 ट्रेनों से केरल कैसे पहुंचें – How To Reach Kerala By Train In Hindi

ट्रेनों से केरल कैसे पहुंचें - How To Reach Kerala By Train In Hindi

केरल भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जिसमें चार महानगरीय शहर, नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई एक प्रभावी ट्रेन सेवा लिंक के माध्यम से शामिल हैं। केरल में लगभग 200 रेलवे स्टेशन हैं जो केरल के भीतर और बाहर दोनों जगहों से जुड़ते हैं।

4.3 सड़क रास्ते से केरल कैसे पहुंचें – How To Reach Kerala By Road In Hindi

सड़क रास्ते से केरल कैसे पहुंचें - How To Reach Kerala By Road In Hindi

केरल की सड़कें भारत के अन्य राज्यों की तुलना में बहुत बेहतर स्थिति में हैं। केरल दक्षिण भारत के कुछ पड़ोसी राज्यों जैसे कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से सीधे सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। सड़क परिवहन के मुख्य साधन बसें, पर्यटक टैक्सी और ऑटो हैं।

4.4 पानी के रास्ते से केरल कैसे जाये – How To Reach Kerala By Sea Route In Hindi

पानी के रास्ते से केरल कैसे जाये - How To Reach Kerala By Sea Route In Hindi

कोचीन (कोच्चि) से, लक्षद्वीप द्वीप की ओर जाने वाले नियमित जहाज हैं। केरल के बैकवाटर्स न केवल एक प्रसिद्ध परिवहन माध्यम के रूप में, बल्कि अपने आप में प्रमुख पर्यटक आकर्षण हैं।

और पढ़े:  रामेश्वरम मंदिर के बारे में संपूर्ण जानकारी

इस आर्टिकल में आपने केरल के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस को जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप  यहां क्लिक  करें। और आप हमें  फ़ेसबुक  और  ट्विटर  पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

5. केरल का नक्शा – Kerala Map

6. केरल की फोटो गैलरी – Kerala Images

View this post on Instagram ഇടുക്കി മച്ചാന്റെ വരവ് ?❤ . . . #idukki_gram #idukki #munnarhills #munnarvibes #kerala #trip #trippy #explore #photography #tea #vibes #goodvibes #india #green #keralatourism #keralaattraction #keralafood #keralagodsowncountry #kottayam #adimali #jeep #mahendra #chasing #mood #instagram . @our_keralam @idukki_gram @idukki.world @kerala.tourism @nte_keralam @kerala_snapss A post shared by ?‌?‌?‌?‌?‌?‌ (@jithin_cuckoo) on Apr 20, 2019 at 9:16am PDT
View this post on Instagram ? ഇടുക്കിയിലെ മഞ്ഞുമലകളിലൊന്ന് ? #idukki Kottapara ??✌ . #idukkivibes✌ #photography #mobilephotography #idukkigram @keralaforyou @wandering_keralites #idukkipo #kerala #foggymorning #lovenature? #goforexplore #explore #wonderland #greenland #traveler @moodygram_kerala @keralaportfolio @thodupuzhagram @kothamangalamdiaries @idukki_official @idukki.p.o #sanchari @entea_yathrakal @wandering_keralites @picstay_kerala @nte_keralam @kottayam_heads #kottayam_heads #exploreidukki_promocontest A post shared by ?‌?‌?‌?‌?‌?‌ (@jithin_cuckoo) on Oct 24, 2018 at 6:39am PDT
View this post on Instagram Kerala Beach A post shared by TRAVEL-TRIANGLE (@infotraveltriangle) on Mar 31, 2019 at 11:40pm PDT
  • पुणे में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह
  • हैदराबाद के पर्यटन स्थल और घूमने के बारे में जानकारी
  • कालाहस्ती मंदिर की जानकारी और इतिहास
  • भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान की जानकरी
  • भारत के प्रसिद्ध मंदिर

Telegram

Leave a Comment Cancel reply

  • Kitchen Tips
  • Relationship Tips
  • IPL 2024 Team Owners
  • Summer Recipe
  • Sleeping Trouble
  • Malaria Risk
  • Malaria Outbreak
  • Fitness Tips
  • Healthy Breakfast

Kerala Tourism: केरल जाएं तो इन पर्यटन स्थलों को जरूर घूमें, पैसा वसूल होगी ट्रिप

Kerala Tourism Best Tourist Places To Visit In Kerala Check Details In Hindi

Link Copied

Kerala Tourism Best Tourist Places To Visit In Kerala Check Details In Hindi

सबसे विश्वसनीय   हिंदी न्यूज़   वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें    लाइफ़ स्टाइल  से संबंधित समाचार ( Lifestyle News in Hindi),  लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle  section)  की अन्य खबरें जैसे   हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़  (Health  and fitness news),  लाइव   फैशन न्यूज़ , (live fashion news)  लेटेस्ट   फूड न्यूज़   इन हिंदी , (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़  (relationship news in Hindi)  और   यात्रा  (travel news in Hindi)   आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ ( Hindi News )।   

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android  Hindi News App , iOS  Hindi News App  और  Amarujala Hindi News APP  अपने मोबाइल पे|

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Please wait...

अपना शहर चुनें

user image

Today's e-Paper

News from indian states.

  • Uttar Pradesh News
  • Himachal Pradesh News
  • Uttarakhand News
  • Haryana News
  • Jammu And Kashmir News
  • Rajasthan News
  • Jharkhand News
  • Chhattisgarh News
  • Gujarat News
  • Health News
  • Fitness News
  • Fashion News
  • Spirituality
  • Daily Horoscope
  • Astrology Predictions
  • Astrologers
  • Astrology Services
  • Age Calculator
  • BMI Calculator
  • Income Tax Calculator
  • Personal Loan EMI Calculator
  • Car Loan EMI Calculator
  • Home Loan EMI Calculator

Entertainment News

  • Bollywood News
  • Hollywood News
  • Movie Reviews
  • Photo Gallery
  • Hindi Jokes

Sports News

  • Cricket News
  • Live Cricket Score

Latest News

  • Technology News
  • Car Reviews
  • Mobile Apps
  • Sarkari Naukri
  • Sarkari Result
  • Career Plus
  • Business News
  • Europe News

Trending News

  • UP Board Result
  • HP Board Result
  • UK Board Result
  • Utility News
  • Bizarre News
  • Special Stories

epaper_image

Other Properties:

  • My Result Plus
  • SSC Coaching
  • Advertise with us
  • Cookies Policy
  • Terms and Conditions
  • Products and Services
  • Code of Ethics

Delete All Cookies

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर रजिस्टर करें और 100 कॉइन्स पाएं, केवल नए रजिस्ट्रेशन पर, अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज आपके व्हाट्सएप पर.

Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

kerala tourism in hindi

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

A young woman kayaks through the backwaters of Monroe Island in Kollam District, Kerala, South India.

Getty Images

For many travelers, Kerala is South India's most serenely beautiful state. This slender coastal strip is defined by its layered landscape: almost 373 miles (600km) of glorious Arabian Sea coast and beaches; a languid network of glistening backwaters; and the spice- and tea-covered hills of the Western Ghats, dotted with fiercely protected wildlife reserves and cool hill stations such as Munnar. Just setting foot on this swathe of soul-soothing, palm-shaded green will slow your subcontinental stride to a blissed-out amble. Kerala is a world away from the hectic action of the rest of India, its long, fascinating backstory illuminated by historically evocative cities like Kochi (Cochin) and Thiruvananthapuram (Trivandrum).

Leave the planning to a local expert

Experience the real Kerala. Let a local expert handle the planning for you.

Attractions

Must-see attractions.

Wayanad, Kerala, India

Wayanad Wildlife Sanctuary

Northern Kerala

Wayanad's ethereal 345-sq-km sanctuary is accessible only by two-hour jeep safari (₹680), on which you might spot langurs, chital deer, sambar, peacocks,…

Sightseeing cruise passing dead tree on lake at Periyar Wildlife Sanctuary in early morning.

Periyar Tiger Reserve

Bison, sambar, wild boar, langur, around 2000 elephants and 35 to 40 tigers wander the lushly green hills of South India’s most popular wildlife reserve,…

Synagogue, Jewtown, Cochin, India

Pardesi Synagogue

Kochi (Cochin)

Originally built in 1568, Mattancherry's synagogue was partially destroyed by the Portuguese in 1662, and rebuilt two years later when the Dutch took…

Also known as Dutch Palace, the Mattancherry palace with its medieval charm is situated at Palace Road, Mattancherry, 10km from Ernakulam city, Kochi, Kerala, India. (Photo by: MyLoupe/UIG via Getty Images)

Mattancherry Palace

Mattancherry Palace was a generous gift presented to the Raja of Kochi, Veera Kerala Varma (1537–65), as a gesture of goodwill by the Portuguese in 1555…

Museum of History & Heritage

Museum of History & Heritage

Thiruvananthapuram (Trivandrum)

Occupying a handsome 120-year-old heritage building within the Kerala Tourism complex, this intelligently presented museum traces Kerala's history and…

Napier Museum

Napier Museum

Housed in an 1880 wooden building designed by Robert Chisholm (a British architect whose Fair Isle–style version of the Keralite vernacular shows his…

Matha Amrithanandamayi Mission

Matha Amrithanandamayi Mission

The incongruously salmon-pink Matha Amrithanandamayi Mission, 30km northwest of Kollam, is the famous ashram of one of India’s few female gurus,…

Kumarakom Bird Sanctuary

Kumarakom Bird Sanctuary

This reserve on the 5-hectare site of a former rubber plantation on Vembanad Lake is the haunt of a variety of domestic and migratory birds. October to…

Plan with a local

Experience the real India

Let a local expert craft your dream trip.

kerala tourism in hindi

Latest stories from Kerala

Filter by interest:

  • All Interests
  • Adventure Travel
  • Art & Culture
  • Beaches, Coasts & Islands
  • Food & Drink

Soak up the sun in Goa vs Tea Plantations in Munnar

Nov 21, 2023 • 6 min read

Planning a subcontinental winter holiday? Read on as two writers make the case for their preferred South Indian state.

kerala tourism in hindi

May 11, 2023 • 8 min read

Palm Wine or Coconut Toddy popular Drink in Kerala India. It is a alcohol produced from coco tree and very commonly used in Tuvalu. Good combination with spicy hot fish or meat curry; Shutterstock ID 559375078; Your name (First / Last): AnneMarie McCarthy; GL account no.: 65050; Netsuite department name: Digital Editorial; Full Product or Project name including edition: Kerala toddy shops

Jun 30, 2020 • 3 min read

kerala tourism in hindi

Oct 24, 2019 • 5 min read

Yellow motorized rickshaws and pedestrians move down the street in front of a movie theater in Chennai plastered with movie posters, including a large multi-story ad featuring a male movie star with long hair and traditional Indian costume.

Sep 26, 2019 • 5 min read

kerala tourism in hindi

Sep 18, 2019 • 6 min read

kerala tourism in hindi

May 12, 2017 • 5 min read

kerala tourism in hindi

Aug 30, 2011 • 3 min read

kerala tourism in hindi

Sep 9, 2010 • 2 min read

in partnership with getyourguide

Book popular activities in Kerala

Purchase our award-winning guidebooks.

Get to the heart of Kerala with one of our in-depth, award-winning guidebooks, covering maps, itineraries, and expert guidance.

Kerala and beyond

Portrait of Kathakali dancer in full costume

Kerala Tourism

  • केरल का अनुभव लें
  • कहाँ जाना है
  • करने की चीजें
  • अपनी यात्रा की योजना बनाएं
  • E Brochures Download Mobile App Subscribe YouTube Channel Kalaripayattu
  • Yathri Nivas Booking
  • Popular Destinations
  • Kerala Videos
  • Kerala Photos

इस हिस्से में आपके लिए विशेष नक्शे होंगे जिसमें पूरे केरल की खूबसूरत जगहों को शामिल किया गया है। ये लिंक यह सुनिश्चित करते हैं कि आप अपनी यात्रा की योजना सही नक्शे से करें।

kerala tourism in hindi

मार्ग और जगह

नया क्या है.

वर्कला बीच

लोकप्रिय गंतव्य

वीडियो

अन्वेषण करें

  • सरकारी मामले
  • नक्शा (मैप)
  • केरल एक नजर में (केरल अट ए ग्लांस)
  • यात्रा के सुझाव (ट्रैवल टिप्स)
  • पहाड़ियाँ (हिल्स)
  • बीच (समुद्र तट)
  • वन्यजीव (वाइल्डलाइफ)
  • जलप्रपात (वाटरफॉल्स)
  • केरल का भोजन

वीडियो / फोटो

  • 360o वीडियो
  • रॉयल्टी मुक्त तस्वीरें (रॉयल्टी फ्री फोटो)

हमारे न्यूजलेटर सब्सक्राइब करें केरल टूरिज्म की आयोजनों और गतिविधियों को सूचित किया गए

व्यवसाय / व्यापार / वर्गीकरण और निविदाएं के लिए कृपया देखें www.keralatourism.gov.in.

District Tourism Promotion Councils

टॉल फ्री नंबर: 1-800-425-4747 (केवल भारत में)

डिपार्टमेंट ऑफ़ टूरिज्म, गवर्नमेंट ऑफ़ केरल, पार्क व्यू, तिरुवनंतपुरम, केरल, भारत - 695 033 फोन: +91 471 2321132, फैक्स: +91 471 2322279, ई-मेल: [email protected] . सर्वाधिकार सुरक्षित © केरल टूरिज्म 2020. कॉपीराइट | प्रयोग की शर्तें | कुकी पॉलिसी | संपर्क करें . इनविस मल्टीमीडिया द्वारा विकसित व अनुरक्षित.

IMAGES

  1. Best Places to visit in Kerala

    kerala tourism in hindi

  2. KERALA

    kerala tourism in hindi

  3. 13 Best Tourist Places to Visit in Kerala

    kerala tourism in hindi

  4. Top 10 Tourist Places in Kerala India

    kerala tourism in hindi

  5. Top 10 Places to Visit in Kerala

    kerala tourism in hindi

  6. Kerala Tourism HD Wallpapers

    kerala tourism in hindi

VIDEO

  1. Kerala cuisine: A fine blend

  2. Kerala Facts केरल

  3. Vagamon

  4. केरळ दौरा : A Road Trip from Mumbai to Kerala

  5. Best kerala tour full explanation in hindi #viral #keralatourism

  6. केरल के इस विडियो को एक बार जरूर देखिये || Amazing Facts About Kerala in Hindi

COMMENTS

  1. केरल में करने की चीजें

    केरल टूरिज्म (केरल पर्यटन) ऑफिशियल वेबसाइट आपको 'ईश्वर के अपने देश' के यात्रा के गंतव्य, होटल, ठहरने की सुविधा, संस्कृति, विरासत, कला ...

  2. Kerala Tourist Places

    Places To Visit In Kerala In Hindi केरल टूरिस्ट स्पॉट . Kerala Tourism In Hindi - केरल के खूबसूरत वादियो और हरे भरे जगह जाना चाहते हैं तो दक्षिण भारत आपके लिए बेस्ट हो सकता हैं। केरल में ...

  3. केरल के दर्शनीय व पर्यटन स्थल

    केरल के पर्यटन, दार्शनिक स्थल - Information About Kerala Tourism in Hindi. केरल एक ऐसी जगह है, जहाँ किसी भी तरह की छुट्टी बिताई जा सकती है, यहाँ हनीमून, वेकेशन ...

  4. 30 अति सुंदर केरल के दर्शनीय स्थल जो आपको कृतार्थ कर देंगे!

    Kerala Holiday Packages On TravelTriangle. A holiday in Kerala will fill you with memories. Witness pristine backwaters with comfortable houseboats, lush green hill stations, waterfalls, and plantations of tea and spice. Indulge in an ayurvedic massage or taste exotic cuisines. Book a Kerela holiday on TravelTriangle. Best prices guaranteed.

  5. केरल

    केरल की आयुर्वेद परंपरा अत्यंत प्राचीन है। यह आज भी विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं। पर्यटन के क्षेत्र में भी आयुर्वेद पर ...

  6. Kerala

    About Press Copyright Contact us Creators Advertise Developers Terms Privacy Policy & Safety How YouTube works Test new features NFL Sunday Ticket Press Copyright ...

  7. समुद्र तट

    होम. केरल में अनेक खूबसूरत समुद्र तट हैं जिन्हें आप देखते ही रह जाएँगे। चूँकि केरल एक तटीय राज्य है, केरल के कुछ सबसे अधिक लोकप्रिय ...

  8. केरल के पारंपरिक त्योहार

    केरल में सालों भर अनेक पारंपरिक त्योहार मनाए जाते हैं। ये त्योहार अनेक क्षेत्रों और समुदायों में मनाए जाते हैं। राज्य के लोग इन अवसरों को साथ मिलकर कर ...

  9. केरल का परिचय

    केरल (केरलम्) (കേരളം) भारत का एक प्रान्त है। इसकी राजधानी ...

  10. Kerala Ke Darshaniya Sthal In Hindi

    केरल में घूमने की जगह की जानकारी - Kerala Ke Darshaniya Sthal In Hindi. Kerala In Hindi, केरल की मोहित कर देने वाली संदुरता, बैकवॉटर और लैगून हर साल दस मिलियन से ...

  11. {केरला यात्रा} Kerala Complete Tour Guide

    {केरला महायात्रा} Kerala Complete Tour Guide | Kerala Budget Trip Plan ~Kochi Thekkady Alleppey Trip_____For Tour Booking - 6263...

  12. Top 5 Best places to visit in Kerala

    Top 5 Best places to visit in Kerala | केरल में घूमने की 5 सबसे अच्छी जगहें In this video we will know about some of the best and beautiful ...

  13. केरल में घूमने के लिए 10 बेहतरीन पर्यटन स्थल की जानकारी: Famous Tourist

    Famous Tourist Places of Kerala In Hindi - केरल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल . Famous Tourist Places of Kerala In Hindi- पश्चिम में अरब सागर, पूर्व में पश्चिमी घाट और आपस में मिलने वाली 44 नदियाँ, इस राज्य की कई ...

  14. 23 Things to Know Before You Visit Kerala

    Tourism peak season in Kerala runs from mid-December to mid-January, with large numbers of Indian and foreign tourists visiting the region. ... However, there are many languages and dialects spoken across Kerala - including Tamil, Hindi, Kannada - and you will find that the main language spoken can change from region to region (e.g. Tamil was ...

  15. Kerala Tourism Best Tourist Places To Visit In Kerala Check Details In

    Kerala Tourism : केरल के पर्यटन स्थलों की सैर कैसे करनी है? बरसात के मौसम में करें केरल की सैर। Read latest hindi news (ताजा हिन्दी समाचार) on kerala, places to visit in kerala, places to visit in kerala in hindi - #1 हिन्दी ...

  16. Kerala travel

    For many travelers, Kerala is South India's most serenely beautiful state. This slender coastal strip is defined by its layered landscape: almost 373 miles (600km) of glorious Arabian Sea coast and beaches; a languid network of glistening backwaters; and the spice- and tea-covered hills of the Western Ghats, dotted with fiercely protected wildlife reserves and cool hill stations such as Munnar.

  17. how to plan kerala trip for 5 days

    Hello friends , In this video i will cover all the important places of kerala .We will inform about the details of travelling to kerala .This is a complete s...

  18. THE 30 BEST Places to Visit in Kerala (UPDATED 2024)

    The Kerala Kathakali Centre, based in Fort Kochi, is one of the last sanctuaries for ancient art and culture in India. Daily Schedule (500rs per show): 6:30-8am Rooftop Yoga 8-9am Raga Music Meditation 5-6pm Kathakali Make-up 6-7pm Kathakali Performance 7.15-8pm Kalaripayattu Martial Arts 8-9pm Indian Classical Music 9-9:45pm Indian Classical Dance (8-9pm on Sat) [monthly] 9-10pm Full Moon ...

  19. नक्शे

    Kerala Photos; होम; इस हिस्से में आपके लिए विशेष नक्शे होंगे जिसमें पूरे केरल की खूबसूरत जगहों को शामिल किया गया है। ये लिंक यह सुनिश्चित करते ...

  20. OT Itinerary: 7 Days In Kerala, God's Own Country

    India. OT Itinerary: 7 Days In Kerala, God's Own Country From various attractions in Kochi to the natural wonders of Alleppey and Kumarakom, explore all of Kerala intimately with our 7-day itinerary

  21. Tourism in Kerala

    The official logo of Kerala Tourism A house Boat floating on Vembanad Kayal An evening view of Ponnani Lighthouse beach. Kerala, a state situated on the tropical Malabar Coast of southwestern India, is one of the most popular tourist destinations in the country. Named as one of the ten paradises of the world by National Geographic Traveler, Kerala is famous especially for its ecotourism ...

  22. Kerala Tourism

    Discover Kerala's top tourist attractions, unique cultural and geographical characteristics, ecotourism destinations, pilgrim centres, cuisine, and so much and so more.

  23. My Kerala Story ft. Kerala Tourism

    Find me on Instagram: https://www.instagram.com/traveling_mondays/They say, Kerala is " Gods own country " and to feel this statement you need to vist kerala...